Tata Altroz Facelift लॉन्च से पहले जानें इंटीरियर और फीचर्स समेत सारी डिटेल, कीमत का खुलासा जल्द

देश की प्रमुख कार निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स 22 मई को अपनी लोकप्रिय हैचबैक कार टाटा अल्ट्रोज फेसलिफ्ट को लॉन्च करेगी, साथ ही कीमत का खुलासा भी करेगी। इस कार को लगातार टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। इस बार नए मॉडल में डिजाइन से लेकर फीचर्स तक बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे। लेकिन ग्राहकों के लिए खुशखबरी… लॉन्च से ठीक पहले कंपनी ने नई अल्ट्रोज का नया टीजर जारी किया है, जिसमें इसके डिजाइन और कई फीचर्स का खुलासा किया गया है। आपको बता दें कि जनवरी 2020 में लॉन्च होने के बाद से इस प्रीमियम हैचबैक कार में यह पहला बड़ा अपडेट है।
डिजाइन में नवीनता
टाटा की नई अल्ट्रोज फेसलिफ्ट 5 वैरिएंट स्मार्ट, प्योर, क्रिएटिव, एक्म्प्लीश्ड एस और एक्म्प्लीश्ड+ एस में उपलब्ध होगी। इसमें डेटाइम रनिंग लाइट्स, फुल-एलईडी स्प्लिट हेडलाइट्स, नई ग्रिल और नए डिजाइन का बंपर मिलेगा। इसके अलावा कार में फ्लश-फिटिंग इल्युमिनेटेड डोर हैंडल और नए 16-इंच 5-स्पोक एलॉय व्हील मिलेंगे।
इंजन और शक्ति
टाटा अल्ट्रोज फेसलिफ्ट में वही इंजन होगा जो मौजूदा मॉडल में दिया गया है। नए मॉडल में 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन और सीएनजी के साथ 1.5-लीटर डीजल इंजन मिलेगा। बाजार में अल्ट्रोज फेसलिफ्ट का मुकाबला मारुति बलेनो, हुंडई आई20 और टोयोटा ग्लैंजा जैसी कारों से होगा।
सुविधाओं की लंबी सूची
नई अल्ट्रोज फेसलिफ्ट में स्मार्ट डिजाइन वाला डैशबोर्ड मिलेगा। कार में 10.25 इंच का ऑल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और ऑटो एसी कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलेंगे। इतना ही नहीं, कार में 360 डिग्री कैमरा, इलेक्ट्रिक सनरूफ, क्रूज कंट्रोल, रियर एसी वेंट्स और एम्बिएंट लाइटिंग जैसे फीचर्स भी हैं। ग्राहकों के लिए 5 नए रंग उपलब्ध हैं - ड्यून ग्लो, एम्बर ग्लो, प्रिस्टीन व्हाइट, प्योर ग्रे और रॉयल ब्लू। डिजाइन के मामले में इस कार के पार्ट्स भी अपडेट किए जाएंगे। सुरक्षा के लिए इसमें 6 एयरबैग, ABS+EBD समेत कई बेहतरीन फीचर्स शामिल होंगे।