क्रेटा की दहाड़ से कांपी स्कॉर्पियो, मिडसाइज एसयूवी सेगमेंट में इसके आगे महिंद्रा से लेकर मारुति तक फेल

हुंडई क्रेटा एक बार फिर देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली पैसेंजर व्हीकल बन गई है। जी हां, जून के महीने में हुंडई क्रेटा ने अलग-अलग सेगमेंट में मारुति सुजुकी डिजायर, अर्टिगा, ब्रेजा, महिंद्रा स्कॉर्पियो और टाटा नेक्सन को पछाड़ते हुए नंबर 1 कार बन गई। क्रेटा ने इस साल तीसरी बार सबसे ज्यादा बिकने वाली कार का खिताब जीता है। साथ ही क्रेटा पिछले 10 सालों से लोगों की पसंदीदा एसयूवी बनी हुई है। इसी साल लॉन्च हुई हंड्रेड क्रेटा ईवी भी धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ रही है।
10 साल से हरदिल अजीज
आपको बता दें कि हुंडई क्रेटा की सफलता की कहानी साल 2015 से शुरू हुई थी। तब से यह लगातार लोगों के दिलों पर राज कर रही है और कई महीने ऐसे भी रहे हैं जब यह सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही है। क्रेटा के नए जेनरेशन मॉडल ने अपने लेटेस्ट फीचर्स से और भी ज्यादा रौनक पैदा कर दी है। जून के आखिरी 30 दिनों में क्रेटा और क्रेटा ईवी की कुल 15,786 यूनिट बिकीं और यह संख्या सबसे ज्यादा है। 2025 के पहले 6 महीनों (जनवरी से जून) में भी क्रेटा सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी रही। वहीं, मार्च, अप्रैल और जून में इसने सबसे ज्यादा बिक्री का रिकॉर्ड बनाया।
12 लाख से ज्यादा ग्राहकों की पसंदीदा एसयूवी
CRETA की इस सफलता पर हुंडई मोटर इंडिया के डायरेक्टर और चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर तरुण गर्ग ने कहा कि क्रेटा सिर्फ एक कार नहीं है, यह 12 लाख से ज्यादा भारतीय परिवारों की भावना है। पिछले 10 सालों में क्रेटा ने एसयूवी सेगमेंट को नई पहचान दी है। जून 2025 में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बनना इस बात का सबूत है कि भारतीय ग्राहक इस ब्रांड को कितना पसंद करते हैं और इस पर कितना भरोसा करते हैं। हम ग्राहकों के अनुभव को बेहतर बनाने और इनोवेशन, सुरक्षा और स्थिरता के जरिए मोबिलिटी के भविष्य को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
जानिए क्रेटा की कीमत और स्पेसिफिकेशन
इन सबके बीच अगर हम आपको हुंडई क्रेटा की कीमतों के बारे में बताएं तो हुंडई क्रेटा की मौजूदा एक्स-शोरूम कीमत 11.11 लाख रुपये से शुरू होकर 20.50 लाख रुपये तक जाती है। इसमें 1.5-लीटर पेट्रोल और डीजल इंजन दिए गए हैं, जो मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस हैं और 21.8 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज देते हैं। वहीं, हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक की मौजूदा एक्स-शोरूम कीमत 17.99 लाख रुपये से शुरू होकर 24.38 लाख रुपये तक जाती है। इसमें 51.4 kWh की बैटरी दी गई है, जिसकी सिंगल चार्ज रेंज 473 किलोमीटर तक है। लुक और फीचर्स के मामले में क्रेटा और क्रेटा ईवी काफी शानदार हैं।