नई रेनॉ डस्टर से उठा पर्दा, हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ मिला 4x4 का विकल्प

रेनो की पॉपुलर एसयूवी रेनो डस्टर का इलेक्ट्रिक वर्जन जल्द ही पेश किया जा सकता है। कंपनी नई डस्टर ईवी को पेश करने की तैयारी कर रही है। यह जीरो एमिशन वाली कार होगी, जिसमें 4x4 सिस्टम भी मिलेगा। इतना ही नहीं, यह कई बेहतरीन फीचर्स से लैस होने वाली है। आइए जानते हैं रेनो डस्टर ईवी में क्या देखने को मिलेगा?
इसमें डुअल-मोटर ऑल-व्हील ड्राइव मिलेगा
रेनो डस्टर हमेशा से ही अपनी मजबूत बॉडी, दमदार परफॉर्मेंस और किफायती कीमत के लिए जानी जाती है। अब कंपनी इसे इलेक्ट्रिक फॉर्मेट में लाने जा रही है। डस्टर ईवी को रेनो-निसान-मित्सुबिशी के कॉमन CMF-BEV प्लेटफॉर्म पर डेवलप किया जाएगा, जिसे खास तौर पर इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए डिजाइन किया गया है।
इस प्लेटफॉर्म पर कई कॉम्पैक्ट और मिडसाइज एसयूवी बनाई गई हैं। यह प्लेटफॉर्म डुअल-मोटर ऑल-व्हील ड्राइव (4x4) को भी सपोर्ट करेगा, यानी यूस्टर ईवी न सिर्फ शहरों में बल्कि उबड़-खाबड़ सड़कों पर भी जबरदस्त परफॉर्मेंस देने में सक्षम होगी।
भारत में इसे कब लॉन्च किया जाएगा?
रेनो डस्टर ईवी को साल 2027 के बाद ग्लोबल लेवल पर पेश किया जा सकता है। इसके बाद ही इसे भारतीय बाजार में उतारा जाएगा। भारत में इसे पेट्रोल और डीजल वर्जन के साथ बेचा जाएगा। जब तक डस्टर ईवी बाजार में नहीं आ जाती, तब तक कंपनी डस्टर के थर्ड-जनरेशन आईसीई मॉडल की बिक्री जारी रखेगी, जिसे साल 2024 के अंत तक ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया जा चुका है। इसके अलावा डस्टर हाइब्रिड 4x4 को भी भारत में साल 2025 के अंत या 2026 की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है। डस्टर ईवी को किफायती बनाए रखने के लिए रेनो मौजूदा प्रोडक्शन लाइन और सप्लाई नेटवर्क का इस्तेमाल कर सकती है। हालांकि, यह पुष्टि नहीं हुई है कि इसे भारत में बनाया जाएगा या नहीं।