Samachar Nama
×

April 2024 में MG मोटर्स की बिक्री में दिखी थोड़ी गिरावट,EV वाहनों की बड़ रही डिमांड 

April 2024 में MG मोटर्स की बिक्री में दिखी थोड़ी गिरावट,EV वाहनों की बड़ रही डिमांड 

ऑटो न्यूज़ डेस्क,ब्रि‍टेन की प्रमुख कार निर्माता MG की भारतीय ईकाई की ओर से कई बेहतरीन कारों और एसयूवी को देश में ऑफर किया जाता है। कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक बीते महीने कितनी यूनिट्स की बिक्री MG Motors ने की है। इसके साथ ही कंपनी की कुल बिक्री में Electric Cars का कितना योगदान रहा है। हम इसकी जानकारी आपको इस खबर में दे रहे हैं।

MG Motors की April 2024 में कैसी रही बिक्री
MG Motors ने बीते महीने भारतीय बाजार में कुल 4485 यूनिट्स की बिक्री की है। जबकि इससे पहले March 2024 के दौरान कंपनी ने 4648 यूनिट्स की बिक्री की थी। लेकिन कंपनी की Electric Cars को भारत में काफी पसंद किया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक कंपनी की कुल बिक्री में इलेक्ट्रिक कारों का योगदान 34 फीसदी हो गया है। कंपनी से मिली जानकारी के मुताबिक कुछ समय पहले लॉन्‍च हुई Hector BlackStorm को ग्राहकों की ओर से अच्‍छी प्रतिक्रिया मिल रही है।

ईयरली बेसिस पर कैसा रहा प्रदर्शन
एमजी मोटर्स ने अप्रैल 2024 के दौरान 4485 यूनिट्स की बिक्री की है। वहीं अप्रैल 2023 के दौरान कंपनी ने कुल 4451 यूनिट्स की बिक्री की थी। आंकड़ों के मुताबिक ईयर ऑन ईयर बेसिस पर कंपनी ने बिक्री के मामले में 1.45 फीसदी की नेगेटिव ग्रोथ हासिल की है।

कैसा है पोर्टफोलियो
एमजी मोटर्स की ओर से भारतीय बाजार में पांच वाहनों को ऑफर करती है। कंपनी की ओर से देश की सबसे सस्‍ती Electric Car के तौर पर Comet EV को ऑफर किया जाता है। इसके अलावा कंपनी इलेक्ट्रिक सेगमेंट में ZS EV को भी ऑफर करती है। इलेक्ट्रिक के साथ ही कंपनी की ओर से Astor, Hector और Gloster एसयूवी को भी भारतीय बाजार में ऑफर किया जाता है।

Share this story

Tags