मर्सिडीज-AMG G 63 'कलेक्टर एडिशन' 12 जून को भारत में होगा लॉन्च, जानिए क्या मिलेगा
जर्मन लग्जरी कार निर्माता कंपनी मर्सिडीज-बेंज कल (12 जून) अपनी AMG G 63 का 'कलेक्टर एडिशन' लॉन्च करने जा रही है। यह एक स्पेशल एडिशन होगा जो सिर्फ कमिटी नंबर में ही बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। ऐसे में इस नए एडिशन की कीमत ज्यादा हो सकती है। कंपनी के मुताबिक, 'कलेक्टर एडिशन' को मर्सिडीज-बेंज इंडिया और मर्सिडीज-बेंज रिसर्च एंड डेवलपमेंट इंडिया ने मिलकर तैयार किया है। इसमें कई एडवांस और जरूरी फीचर्स दिए जा सकते हैं। देखते हैं इसमें कुछ खास और नया देखने को मिलता है या नहीं।
इंजन और पावर
मर्सिडीज-AMG G 63 'कलेक्टर एडिशन' को खास तौर पर उन ग्राहकों के लिए डिजाइन किया गया है जो स्टाइल के साथ परफॉर्मेंस चाहते हैं। इसमें हैंडक्राफ्टेड 4.0-लीटर V8 इंजन मिलेगा जो 576bhp की पावर और 850Nm का टॉर्क देगा। सबसे खास बात यह है कि इसमें अतिरिक्त 20bhp की पावर के लिए माइल्ड हाइब्रिड तकनीक शामिल की जाएगी। इसके अलावा यह इंजन 9-स्पीड डुअल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से भी लैस होगा। इस कार को मैनुअल और पैडल शिफ्टर्स से कंट्रोल किया जा सकता है। सूत्रों के मुताबिक, नई मर्सिडीज-एएमजी जी 63 'कलेक्टर एडिशन' को भारत में करीब 4 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) में लॉन्च किया जा सकता है।
मर्सिडीज-एएमजी जी 63 'कलेक्टर एडिशन' को खास ग्लॉसी ऑरेंज एक्सटीरियर पेंट कलर के साथ पेश किया जाएगा। इसमें नए अलॉय व्हील मिल सकते हैं। इसके अलावा इसके इंटीरियर के लिए नई थीम का इस्तेमाल किया जाएगा। इसकी सीटें काफी आरामदायक होंगी और इसमें फुल बॉडी सपोर्ट मिलेगा। मर्सिडीज-एएमजी जी 63 को इस साल के ऑटो एक्सपो में भी पेश किया जा चुका है। अब देखना होगा कि यह कार भारत में कब तक लॉन्च हो पाती है।
16 जून को ऑडी क्यू3 से उठेगा पर्दा
नई ऑडी क्यू3 16 जून को लॉन्च होगी। इस कार की टीजर इमेज आ गई है। इस बार इसमें कई बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। ऑडी क्यू3 को 2022 में पेश किया गया था और अब इसका नया मॉडल 2025 में आने वाला है।

