Samachar Nama
×

Kia जल्द लांच करेगी अपना फर्स्ट पिक-अप ट्रक,जाने क्या कुछ मिलेगा इसमें खास 

Kia जल्द लांच करेगी अपना फर्स्ट पिक-अप ट्रक,जाने क्या कुछ मिलेगा इसमें खास 

 ऑटो न्यूज़ डेस्क,किआ पिक-अप ट्रक सेगमेंट में आने की तैयारी कर रही है. कार निर्माता कंपनी आने वाले समय में अपने पहले पिक-अप ट्रक को लॉन्च करेगी. किआ ने अपने इस पिक-अप ट्रक को Tasman नाम दिया है. कंपनी ने इस पिक-अप ट्रक के डिजाइन को ऑस्ट्रेलिया के अलग-अलग लैंडस्केप से इंस्पायर होकर तैयार किया है. पिक-अप ट्रक को किआ ने न्यूजीलैंड के रहने वाले आर्टिस्ट रिचर्ज बॉय्ड डनलप (Richard Boyd-Dunlop) के साथ कोलेबोरेशन के साथ बनाया है.

पिक-अप ट्रक का डिजाइन है खास
किआ के पिक-अप ट्रक का डिजाइन काफी आकर्षित करने वाला है. इसमें कर्वी एलीमेंट्स को जोड़ा गया है. इसके फ्रंट ग्रिल में पांच वर्टिकल स्लेट्स को लगाया गया है. साथ ही DRLs के साथ में वर्टिकली-स्टैक्ड हेडलैम्प्स को भी लगाया गया है. इसके चारों पहियों में डिस्क ब्रेक के साथ अलॉय व्हील्स लगाए गए हैं. किआ इस खास डिजाइन के साथ पहले पिक-अप ट्रक को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च करने जा रही है.

सबसे पहले यहां होगा लॉन्च
किआ ने अभी इस पिक-अप ट्रक के स्पेसिफिकेशन को लेकर कोई जानकारी साझा नहीं की है. लेकिन किआ ने इस बात को कंफर्म किया था कि तस्मान (Tasman) डीजल इंजन में मार्केट में आएगा. इस मॉडल में 2.2-लीटर का डीजल इंजन लगाया जा सकता है. किआ का ये ट्रक साल 2025 में एंट्री ले सकता है. इस पिक-अप ट्रक को राइट-हैंड ट्राइवर्स और लेफ्ट-हैंड ड्राइवर्स दोनों के लिए बनाया जा सकता है. किआ इस ट्रक को पहले ऑस्ट्रेलिया में लॉन्च कर सकती है.भारत में इस पिक-अप ट्रक की लॉन्चिंग को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है. वहीं किआ भारत में नई कार्निवल एमपीवी (Carnival MPV) और EV9 इस साल के आखिर तक लॉन्च कर सकती है.

Share this story

Tags