कार न्यूज़ डेस्क, भारत में किआ इंडिया ने अपनी नई एसयूवी, Syros को लॉन्च कर दिया है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 9 लाख रुपये से लेकर 17 लाख रुपये तक जाती है। ढेर सारे फीचर्स, दो इंजन ऑप्शन लेकिन डिजाइन के मामले में ये गाड़ी इम्प्रेस नहीं कर पाती, ऐसा लगता है जैसे 2-3 कारों का मिक्स डिजाइन है। ग्राहकों को लुभाने के लिए कंपनियां फीचर्स तो खूब सारे देती हैं, लेकिन क्या सही मायनों वो सभी फीचर्स आपके डेली यूज़ में काम आते हैं? यहां हम आपको बता रहे हैं कि Kia Syros कितनी वैल्यू फॉर मनी है ? और इससे बेहतर भी क्या कोई ऑप्शन बाजार में उपलब्ध है ? आइये जानते हैं..
Kia Syros:डिजाइन में नहीं है दम
डिजाइन के मामले में Kia Syros बेहद निराश करती है। इसका बोक्सी डिजाइन प्रैक्टिकल नहीं लगा। यह 2-3 कारों का मिक्स लगती है। फ्रंट सपाट है जबकि साइड प्रोफाइल और रियर से भी इसके डिजाइन में नयापन नहीं है। डिजाइन के मामले में यह ओवर लगती है। इसमें 17 इंच के व्हील्स दिए गए हैं लेकिन इनके डिजाइन में कोई नयापन नहीं और इस तरह के डिजाइन हम पहले भी देख चुके हैं। कुल मिलाकर डिजाइन के मामले में नई Kia Syros बेहद निराश करती है।सोशल मीडिया पर इसके बारे में जमकर तारीफ हो रही है, यह अब मार्केटिंग का ही एक पार्ट है लेकिन हम आपको गाड़ियों की असली तस्वीर बताते हैं ताकि आपके पैसों का नुकसान ना हो और आप सही प्रोडक्ट चुन सकें। Syros को बुक करने से पहले इसे देखें, फील करें और ड्राइव करके भी देखें…किसी के कहने पर ना चलें और अपनी समझ से सही गाड़ी का चुनाव करें जो आपके लिए सही हो। आइये जानते हैं इस एसयूवी के फीचर्स और इंजन के बारे में …
2 इंजन ऑप्शन
Kia Syros में 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन और 1.5L डीजल इंजन का ऑप्शन मिलता है। ये दोनों ही इंजन Sonet से लिए गये हैं। ये दोनों इंजन अच्छे हैं। अब Syros के लिए इन्हें किस तरह से Tune किया गया है ये देखने वाली बात होगी।