Kia Clavis फिर टेस्टिंग के दौरान आई नजर, इन ऑफरोडिंग खूबियों के साथ भारतीय बाजार में हो सकती है लॉन्च
किआ क्लैविस हाल ही में भारत में लॉन्च हुई है। यह एक फैमिली कार है जिसमें 7 लोग बैठ सकते हैं। अब कंपनी अपने EV पोर्टफोलियो को बढ़ाने के लिए इस गाड़ी का इलेक्ट्रिक वर्जन ला रही है। हम आपको इस गाड़ी के बारे में लगातार अपडेट दे रहे हैं। ग्राहकों को इसमें दो बैटरी पैक का विकल्प मिलेगा। अगर आप भी किआ की इस फैमिली कार का इंतजार कर रहे हैं तो यहां हम आपको इस कार से जुड़ी लेटेस्ट जानकारी दे रहे हैं।
जुलाई में लॉन्च!
सूत्रों के मुताबिक क्लैविस EV इस साल जुलाई में लॉन्च हो सकती है। लेकिन अभी तक कंपनी की तरफ से इस गाड़ी के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है। नई क्लैविस EV में व्हीकल-टू-व्हीकल चार्जिंग (V2V) का विकल्प मिलेगा, वही तकनीक जिसका इस्तेमाल MG अपनी गाड़ियों में करती है। इस फीचर की मदद से आप जरूरत पड़ने पर अपनी गाड़ी से दूसरी EV चार्ज कर सकते हैं। धीरे-धीरे यह फीचर दूसरी EV में भी देखने को मिलेगा। कैरेन्स क्लैविस EV के बाद खबरें हैं कि कंपनी भारत में EV3 और EV5 भी लॉन्च कर सकती है। इतना ही नहीं, बाजार में Syros EV और Seltos EV के भी आने की खबरें गर्म हैं। इन गाड़ियों में बड़ा बैटरी पैक मिलेगा जो 500 किलोमीटर से ज्यादा की रेंज देगा।
कितनी होगी कीमत?
नई Clavis EV की संभावित कीमत 16 लाख रुपये से शुरू हो सकती है। हालांकि, भारत में अभी तक 7 EV MPV नहीं है। अब अगर Kia अपनी नई Clavis EV को समय पर लॉन्च करती है तो इससे कंपनी के साथ-साथ ग्राहकों को भी फायदा होगा। सूत्रों के मुताबिक, Kia भारतीय कार बाजार में अपने EV पोर्टफोलियो का विस्तार करने के लिए पूरी तरह तैयार है। भारत में EV सेगमेंट में टाटा, महिंद्रा और MG का दबदबा है।
दो बैटरी पैक
Kia लागत में कटौती का फायदा उठाने के लिए Hyundai Creta Electric में नई Clavis EV का इस्तेमाल करेगी। नया मॉडल दो बैटरी पैक के साथ आएगा। इसमें 42 kWh और 51.4 kWh के दो बैटरी पैक विकल्प मिल सकते हैं। इनकी रेंज क्रमश: 390km और 473km हो सकती है, दोनों वेरिएंट में फ्रंट-एक्सल माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर का इस्तेमाल होगा। इस वाहन में 20 से अधिक सुरक्षा सुविधाएं शामिल की जा सकती हैं।

