Tata Curvv SUV खरीदने का बना रहे है प्लान तो पहले जान ले कितना है वोटिंग पीरियड, जाने अब खरीदने पर कब मिलेगी डिलीवरी
कार न्यूज़ डेस्क - भारत में लॉन्च होते ही टाटा कर्व कूप एसयूवी ने ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित करना शुरू कर दिया है। यही वजह है कि अब इस कार का वेटिंग पीरियड बढ़ गया है। अगर आप नवंबर 2024 में इस एसयूवी को बुक करते हैं तो आपको करीब 1 महीने की वेटिंग और मिलने वाली है। कुछ पेट्रोल वेरिएंट के लिए आपको 3 महीने तक इंतजार करना होगा, जबकि डीजल वेरिएंट के लिए वेटिंग पीरियड 2 महीने हो गया है। इसके बाद आपको टाटा कर्व ईवी यानी इसके इलेक्ट्रिक वर्जन पर सबसे कम वेटिंग मिलेगी, जो कुछ हफ्तों की होगी। कुल मिलाकर सबसे ज्यादा बिकने वाले पेट्रोल वेरिएंट के ग्राहकों को सबसे ज्यादा इंतजार करना होगा।
5-स्टार सेफ्टी रेटिंग
भारत न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम यानी BNCAP ने इस कार को 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग दी है। फ्यूल से चलने वाली टाटा कर्व को एडल्ट सेफ्टी के लिए 32 में से 29.50 अंक दिए गए हैं, जबकि चाइल्ड सेफ्टी के लिए इसे 49 में से 43.66 अंक मिले हैं। टाटा कर्व ईवी की बात करें तो BNCAP ने इसे व्यस्कों की सुरक्षा के लिए 32 में से 30.81 अंक दिए हैं, जबकि बच्चों की सुरक्षा के लिए इस कार को 49 में से 44.83 अंक मिले हैं। कुल मिलाकर नई कर्व बच्चों और व्यस्कों की सुरक्षा के लिए बेहद दमदार एसयूवी है। आपको बता दें कि भारतीय बाजार में इस एसयूवी की डिलीवरी शुरू हो गई है, जिसकी इस समय काफी डिमांड है।
कैबिन कितना खास है
नई टाटा कर्व के केबिन में घुसते ही आपको प्रीमियम एसयूवी का अहसास होता है। इसका इंटीरियर खूबसूरती से डिजाइन किया गया है और डैशबोर्ड बिना तामझाम वाला, लेकिन दमदार है। टॉप मॉडल की बात करें तो इसमें 12.3 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.25 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 9 स्पीकर वाला JBL साउंड सिस्टम, वॉयस असिस्ट के साथ पैनोरमिक सनरूफ, एंबियंट लाइटिंग, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, पावर्ड टेलगेट, जेस्चर कंट्रोल, वायरलेस चार्जर और इन-बिल्ट एयर प्यूरीफायर दिया गया है। इसके अलावा 6-वे पावर्ड सीट और 360 डिग्री सराउंड कैमरा भी मिलता है।
कितना पावरफुल है इंजन
नई टाटा कर्व अपने इलेक्ट्रिक वर्जन जैसी ही दिखती है, हालांकि यहां इंजन के हिसाब से इसमें बदलाव देखने को मिलेंगे। टाटा ने नई कर्व एसयूवी के साथ तीन इंजन ऑप्शन दिए हैं। इनमें पहला 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन है, जबकि कर्व में 1.2-लीटर GDI टर्बो पेट्रोल इंजन भी है। आखिर में एसयूवी में 1.5-लीटर डीजल इंजन भी दिया गया है। कंपनी ने इनके साथ 6-स्पीड मैनुअल और DCT गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया है। टाटा कर्व में मिलने वाला नया 1.2-लीटर GDI इंजन 123 bhp पावर और 225 Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है।
एक बार चार्ज करने पर लंबे समय तक चलेगी
टाटा मोटर्स की बाकी इलेक्ट्रिक कारों की तरह नई कर्व ईवी को भी स्टैंडर्ड और लॉन्ग रेंज वेरिएंट में पेश किया गया है। इसके स्टैंडर्ड वेरिएंट में 45 kWh-R बैटरी पैक दिया गया है जो सिंगल चार्ज पर 502 किलोमीटर तक की रेंज देता है। वहीं लॉन्ग रेंज वेरिएंट 55 kWh-R बैटरी पैक के साथ आता है जिसे एक बार फुल चार्ज करने पर 585 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है। एक्टिव प्लेटफॉर्म पर बनी इस इलेक्ट्रिक एसयूवी में नई जनरेशन का बैटरी पैक लगा है जो अल्ट्रा फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। आपको बता दें कि डीसी चार्जर की मदद से इसे महज 15 मिनट में 150 किलोमीटर तक की रेंज के लिए चार्ज किया जा सकता है।
सेफ्टी में भी जबरदस्त
कंपनी ने टाटा कर्व के साथ कई हाईटेक सेफ्टी फीचर्स दिए हैं, जिसमें एसयूवी के महंगे वेरिएंट में 6 एयरबैग शामिल हैं। इसके अलावा नई कर्व में टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, ISOFIX सीट माउंट, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक और लेवल 2 ADAS भी दिया गया है यानी, लंबी यात्रा के दौरान आप जितना सतर्क होकर गाड़ी चलाएंगे, कर्व के सुरक्षा फीचर्स उतनी ही तत्परता से आपकी जान बचाने के लिए काम करेंगे।

