व्यवसायिक वाहन dost+ इस कीमत के साथ लांच हुआ,तस्वीरों में देखिए यहां
बता दें की प्रमुख ऑटोमोबाइल कंपनी अशोक लेलैंड ने बैंगलोर में अपने नए वाहन dost+ को लांच किया है । यह पुराने मॉडल का dost का ही नया वर्जन है।
कंपनी ने इस वाहन के साथ छोटे कमर्शियल व्हीकल सेगमेंट में एंट्री की थी। बताया जा रहा है कि यह पुराने मॉडल के मुकाबले ज्यादा क्षमतावान होगा ।
बात अगर कीमत की जाए तो इस वाहन की कीमत करीब 5.6 लाख रुपए रखी गई है । वहीं इस वाहन में 1.5 लीटर का TDCR इंजन दिया गया है।
यह 60 बीएचपी की पॉवर और 170 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है । बता दें की यह अपने वर्ग में सबसे बेहतरीन माइलेज देता है ।
छोटे वाहनों से माल ढोने वालों के लिए यह उपयुक्त वाहन है । इसमें 14 इंच के स्टील व्हीस दिए गए हैं साथ ही यह तीन कलर विकल्प में उपलब्ध जिसमें व्हाइट, आयरिश क्रीम और ग्रे बेज में है। 

