Samachar Nama
×

यूएम मोटरसाइकिल ने इन बाइक्स में जोड़ा नया कलर ऑप्शन, जानिए

जयपुर। पॉपुलर टू-व्हीलर निर्माता कंपनी यूएम मोटरसाइकिल ने अपनी सबसे पॉपुलर बाइक्स रेनेगैड स्पोर्ट एस और रेनेगेड कमांडो को नए कलर ऑप्शन के साथ पेश किया है। यूएम मोटरसाइकिल ने स्पोर्ट एस में ग्लोसी ब्लैक और कमांडो नए मैटे ब्लैक वेरिएंट को शामिल किया है। आपको बता दें कि इन बाइक्स को बाजार में काफी
यूएम मोटरसाइकिल ने इन बाइक्स में जोड़ा नया कलर ऑप्शन, जानिए

जयपुर। पॉपुलर टू-व्हीलर निर्माता कंपनी यूएम मोटरसाइकिल ने अपनी सबसे पॉपुलर बाइक्स रेनेगैड स्पोर्ट एस और रेनेगेड कमांडो को नए कलर ऑप्शन के साथ पेश किया है। यूएम मोटरसाइकिल ने स्पोर्ट एस में ग्लोसी ब्लैक और कमांडो नए मैटे ब्लैक वेरिएंट को शामिल किया है। आपको बता दें कि इन बाइक्स को बाजार में काफी पसंद किया जाता है। कंपनी ने इसमें नया कलर ऑप्शन जोड़कर युवा ग्राहकों को टारगेट किया है।

यूएम मोटरसाइकिल ने इन बाइक्स में जोड़ा नया कलर ऑप्शन, जानिए

यूएम मोटरसाइकिल को हाल ही में अपनी मोटरसाइकिलों की डिमांड में तेजी देखने को मिल रही है। फेस्टिवल सीजन के दौरान कंपनी की बाइक की डिमांड बढ़ी थी। कंपनी अपनी बाइक्स को युवाओं को ध्यान में रखकर डिजाइन करता है।

यूएम मोटरसाइकिल ने इन बाइक्स में जोड़ा नया कलर ऑप्शन, जानिए

यूएम मोटरसाईकिल ने अपनी दोनों मोटरसाइकिल, रेनेगेड कमांडो और स्पोर्ट एस में एक समान इंजन का इस्तेमाल किया है। इसमें कंपनी ने 280 सीसी का कार्ब्यूरेटेड इंजन का इस्तेमाल किया है। यह इंजन शानदार 23.46 बीएचपी की पावर और 23 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इन दोनों ही  इंजन को यूएम मोटरसाइकिल ने 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया है। कंपनी ने इन बाइक्स को ग्लोसी ब्लैक और मैटे ब्लैक के अलावा स्पोर्ट S और कमांडो तीन कलर वेरिएंट्स में उपलब्ध कराया है।

यूएम मोटरसाइकिल ने इन बाइक्स में जोड़ा नया कलर ऑप्शन, जानिए

यूएम लोहिया टू-व्हीलर्स प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ राजीव मिश्रा ने इन बाइक्स पर बात करते हुए कहा कि, हमें उम्मीद है कि रेनेगेड स्पोर्ट S और रेनेगेड कमांडो में दिए गए नए कलर वेरिएंट्स को हम त्योहारी सीजन में जोड़ते हैं और रेनेगेड परिवार का हिस्सा बनने के लिए उत्सुक मोटरसाइकिल उत्साही को उत्साहित करते हैं।

यूएम मोटरसाइकिल ने इन बाइक्स में जोड़ा नया कलर ऑप्शन, जानिए

Share this story