टीवीएस की अपडेटेड मोपेड बाइक हुई लॉन्च, जानिए कितना है खास
जयपुर। पॉपुलर टू-व्हीलर निर्माता कंपनी टीवीएस ने अपनी मोपेड एक्सएल100 Heavy Duty को बिल्कुल नए लुक और अपडेट्स के साथ भारत में लॉन्च किया है। इस टीवीएस एक्सएल100 हैवी ड्यूटी i-Touchstart को बाजार में 36,109 रुपये एक्सशोरुम में लॉन्च किया गया है। हम आपको बता दें कि इससे पहले इस मोपेड बाइक को कंपनी ने साल 2017 में अपडेट किया था।
हम आपको बता दें कि कंपनी ने इस TVS XL100 को सबसे पहले 1980 में लॉन्च किया गया था। बेहद आसान राइड-एबिलिटी के चलते यह उस समय काफी पॉपुलर हुई थी। सबसे ज्यादा इस बाइक को सेमी-अर्बन और रूरल एरिया में पसंद किया गया था। इसके डिजाइन में ज्यादा बदलाव नहीं किया गया है। नए मॉडल में दो नए कलर ऑप्शन दिए गए हैं।

अगर हम इस अपडेटेड मॉडल के इंजन स्पेसिफिकेशन कि बात करें तो इसमें 99.7 सीसी का सिंगल सिलेंडर फोर स्ट्रोक, एयर कूल्ड इंजन दिया गया है जो कि 4 बीएचपी की पावर के साथ 6.5 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करती है। कंपनी इस बाइक को लेकर दावा करती है कि यह शानदार 67 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देने में सक्षम है।

हम आपको बता दें कि इस टीवीएस TVS XL100 हैवी ड्यूटी i-Touchstart के फ्रंट में टेलीस्कोपिक फोर्क्स और रियर में डुअल हाइड्रोलिक शोक्स दिया गया है। इस शानदार मोपेड बाइक को आप देश में कंपनी के किसी भी डीलरशिप पर जाकर खरीद सकते है।

मोपेड बाइक्स की बात करें तो होंडा ने हाल ही में 125 सीसी वर्जन मोपेड में नई सुपर कब 125 को पेश किया है। इस सुपर कब में 125 सीसी के टू-वाल्व, फोर-स्ट्रोक, सिंगल-सिलेंडर फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन दिया गया है।


