यामाहा की आइकॉनिक आर एक्स 100 बाइक से जुड़े कुछ जरूरी बातें, जो आप नही जानते
जयपुर। पॉपुलर टू-व्हीलर निर्माता कंपनी यामाहा की आईकॉनिक बाइक आरएक्स 100 बाइक को आज के समय में भी काफी पसंद किया जाता है। यामाहा की इस बाइक को अब तक की बेस्ट बाइक्स के रुप में गिना जाता है। आज भले ही इस बाइक का प्रोडक्शन बंद हो चुका हो लेकिन आपको यह कई शहरों में धड़ल्ले से चलते नजर आ सकती है।

यामाहा की आरएक्स 100 बाइक कंपनी की आऱडी 350 की नेक्स्ड जनरेशन बाइक थी। कंपनी ने बाजार में आरडी 350 की कम होती सेल को देखते हुए आरएक्स100 को लॉन्च किया था। इस बाइक को बाजार में आने के बाद ग्राहकों द्वारा काफी पसंद किया गया।

जब इस बाइक को लॉन्च की गई थी तो कई जगह यह अफवाह फैल गई थी कि इसका इंजन कंपनी के दावे से कही ज्यादा पावरफुल है। आपको जानकर हैरानी होगी कि इस अफवाह के बाद आधिकारियों द्वारा इस बाइक के इंजन को खोलकर जांच किया गया जिसमें यह कहा गया कि इसमें 100 सीसी की ही इंजन का इस्तेमाल किया गया है। अपने समय में यह बाइक काफी कम समय में स्पीड पकड़ने के लिए जानी जाती थी जिसके कारण इस बाइक को पॉकेट रॉकेट के नाम से भी जाना जाता था।

आपको बता दें कि इस यामाहा आरएक्स100 में 98 सीसी का सिंगल-सिलिंडर,टू-स्ट्रोक एयर-कूल इंजन दिया गया था जो शानदार 11 बीएचपी पॉवर के साथ 10.39 एनएम टॉर्क जनरेट करता था। इस बाइक का कुल वजन सिर्फ 98 किलोग्राम की ही थी जिसके कारण भारतीय सड़कों पर बेहद शानदार परफॉर्मेंस देने में सक्षम हो पाई। यामाहा के इस शानदार बाइक को 1990 के कई फिल्मों में भी इस्तेमाल किया गया है।


