होंडा यूनिकॉर्न 160 की बिक्री हुई बंद, जानिए क्या है वजह
जयपुर। देश की टॉप मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी होंडा मोटरसाइकिल होंडा मोटरसाइकल एंड स्कूटर इंडिया ने अपनी पॉपुलर एंट्री लेवल बाइक सीबी यूनिकॉर्न 160 को बंद कर दिया है। रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी ने इस बाइक को बिक्री में आई गिरावट आने के कारण बंद करने का फैसला किया है। यहां आपको बता दें कि कंपनी ने इस बाइक को नए सुरक्षा नियमों के तहत अपडेट नही किया था।

आपको बता दें कि होंडा यूनिकॉर्न 160 को देश में सबसे पहले 2014 में लॉन्च किया गया था। इस बाइक को यूनिकॉर्न सीबी 150 के विकल्प के तौर पर उतारा गया था। हालांकी बाजार में यह बाइक उतना खास नही कर पाई जितना की कंपनी को उम्मीद थी।
होंडा यूनिकॉर्न 160 की असफलता के बाद कंपनी ने एक बार फिर साल 2016 में यूनिकॉर्न सीबी 150 को भारत में लॉन्च किया था। इस मॉडल के आने के बाद इसके बिक्री में बढ़ोतरी देखने को मिली और बाद के दिनों में इस बाइक ने देश में 20 लाख यूनिट्स से ज्यादा की बिक्री हासिल करने में सफल रही है। वहीं सीबी यूनिकॉर्न 160 की बिक्री में कुछ खास इजाफा देखने को नही मिला। कंपनी ने इस साल लागू अप्रैल से लागू हुए नए सुरक्षा मानकों के तहत सीबी 150 को नए सुरक्षा मानक के अनुसार अपडेट किया मगर सीबी यूनिकॉर्न 160 को अपडेट नही किया गया।
यहां आपको बता दें कि होंडा ने 2019 में यूनिकॉर्न सीबी 150 को एबीएस के साथ लॉन्च किया है जिसके बाद यह बाइक पहले से और सुरक्षित हो गई है। कुछ महीने पहले होंडा सीबी यूनिकॉर्न 160 को लेकर होंडा टू-व्हीलर के अध्यक्ष मिनोरू काटो ने कहा था कि हम इस बाइक को नए सुरक्षा मानकों और नए बीएस-6 नॉर्म्स के तहत अपडेट नही करने जा रहे है। 

