Hero ने पेश किया Karizma का सबसे खास Centennial एडिशन, केवल मिलेगी इतने ग्राहकों को डिलीवरी,जाने डिटेल
बाइक न्यूज़ डेस्क,देश की प्रमुख दो पहिया वाहन निर्माता Hero MotoCorp की ओर से कई बेहतरीन बाइक्स को ऑफर किया जाता है। कंपनी ने हाल में अपनी वेबसाइट पर Karizma के बेहद खास एडिशन को शोकेस कर रही है। इस एडिशन में क्या खास है और इसे किस तरह खरीदा जा सकता है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।
Hero लाई Karizma का खास एडिशन
हीरो मोटोकॉर्प की ओर से प्रीमियम सेगमेंट बाइक के तौर पर Karizma को ऑफर किया जाता है। कंपनी की इस बाइक का जल्द ही बेहद खास एडिशन लाया जा रहा है। इसे कंपनी centennial collector's edition के तौर पर ला रही है। जिसमें सामान्य करिज्मा के मुकाबले कई बड़े बदलाव किए गए हैं। इस एडिशन को कंपनी अपने फाउंडर चेयरमैन डॉ ब्रजमोहन लाल मुंजाल के सम्मान में ला रही है।
क्या है खासियत
इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसे सिर्फ मौजूदा करिज्मा से प्रेरणा लेकर बनाया गया है। इसके अलावा इस बाइक में बेहद महंगे और खास पार्ट्स का उपयोग किया गया है। बाइक के डिजाइन को करिज्मा की तरह सेमी फेयरिंग के साथ दिया गया है। लेकिन इसमें कार्बन फाइबर, हाइड्रो फॉर्म्ड सिंगल ट्यूब हैंडल बार, मिल्ड एल्यूमिनियम स्विंग आर्म, फुली एडजस्टेबल सस्पेंशन के साथ ही एक्रोपोविक के एग्जॉस्ट को दिया गया है।
कितना दमदार इंजन
करिज्मा के इस खास एडिशन में सिर्फ कॉस्मैटिक बदलाव ही किए गए हैं। वेबसाइट पर इसके इंजन की जानकारी को नहीं दिया गया है। लेकिन उम्मीद है कि इसमें मौजूदा करिज्मा का ही 210 सीसी सिंगल सिलेंडर लिक्विड कूल्ड इंजन उपयोग किया गया है। जिससे बाइक को 25 बीएचपी और 20 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलेगा।
कैसे मिलेगी बाइक
हीरो मोटोकॉर्प की ओर से इस बाइक की सिर्फ 100 यूनिट्स को ही बनाया जाएगा। इसे सामान्य शोरूम से ऑफर नहीं किया जाएगा। बल्कि कंपनी इन खास यूनिट्स की नीलामी करेगी। इस नीलामी में सिर्फ कंपनी के कर्मचारी, शेयर होल्डर, बिजनेस पार्टनर और एसोसिएट्स ही हिस्सा ले पाएंगे। जिसकी ओर से सबसे ज्यादा बोली लगाई जाएगी, उन 100 ग्राहकों को कंपनी बाइक डिलीवर करेगी। इसकी डिलीवरी भी कंपनी की ओर से सितंबर 2024 से शुरू की जाएंगी।

