Samachar Nama
×

 भारत में जल्द लॉन्च होगी हार्ले-डेविडसन की नई बाइक,जाने कीमत और फीचर 

 भारत में जल्द लॉन्च होगी हार्ले-डेविडसन की नई बाइक,जाने कीमत और फीचर 

बाइक न्यूज़ डेस्क,हीरो मोटोकॉर्प और हार्ले-डेविडसन ने हार्ले की बाइक्स को लेकर बड़ी अनाउंसमेंट की है. कंपनी इस लाइन-अप की बाइक को इंपोर्ट करके भारतीय बाजार में बेचने की तैयारी में है. कंपनी का कहना है कि साल 2024 के आखिर तक इस ब्रांड की दस बाइक इंडियन मार्केट में कदम रखेंगी. इन 10 बाइक में से कुछ नए मॉडल बजार में आएंगे. वहीं मार्केट में पहले से मौजूद कुछ बाइक्स को अपडेट के साथ लॉन्च किया जाएगा.

हार्ले-डेविडसन के दमदार मॉडल

हार्ले-डेविडसन की नई स्पोर्टस्टर फैमिली के तीन मॉडल मार्केट में कदम रखेंगे. इन तीन मॉडल में The Nightster, Nightster Special और Sportster S शामिल हैं. हार्ले-डेविडसन के इन मॉडल्स में लिक्विड-कूल्ड वी-ट्विन इंजन मिलने वाला है. वहीं ट्रेडिशनल क्रूजर रेंज में फैटबॉय 114 (Fatboy 114), फैटबॉय 117 (Fatboy 117), हेरीटेज 117 (Heritage 117) और ब्रेकआउट 117 (Breakout 117) शामिल है. इनमें ब्रेकआउट 117 भारत में करीब 10 साल बाद वापसी कर रही है.

Pan America भी कर रही वापसी

हार्ले-डेविडसन की बाइक पेन अमेरिका (Pan America) भी भारतीय बाजार में लौट रही है, लेकिन इसका केवल हाई वेरिएंट Pan America Special ही मार्केट में पेश किया जाएगा. हाल ही में स्ट्रीट ग्लाइड और रोड ग्लाइड मॉडल्स को अपडेट के साथ मार्केट में उतारा गया है. इन दोनों बाइक में लार्ज 117 मोटर का इस्तेमाल किया गया है, जिससे राइडर को बेहतर थर्मल कंफर्ट मिल सके. कंपनी ने इन बाइक्स में एयरोडायनमिक्स को भी बेहतर किया है, रियर सस्पेंशन ट्रेवल को बढ़ाया है. साथ ही 12.3-इंच का TFT डिस्प्ले को इंस्टॉल कर नया इंफोटेनमेंट सिस्टम भी बाइक में दिया है.

हार्ले-डेविडसन बाइक की कीमत

हार्ले-डेविडसन ने अपनी सभी मॉडल्स की कीमतों को भी जारी कर दिया है. इसका सबसे सस्ता मॉडल नाइटस्टर (Nightster) है, जिसकी एक्स-शोरूम प्राइस 13.39 लाख रुपये है. वहीं इसका रोड ग्लाइड मॉडल सबसे महंगा है. इसकी एक्स-शोरूम प्राइस 41.79 लाख रुपये रखी गई है. इसके Pan America Special मॉडल की एक्स-शोरूम प्राइस 24.64 लाख रुपये है.

Share this story

Tags