लेने जा रहे है इलेक्ट्रिक साइकिल तो ये इन दो साइकिलों पर डाले एक नजर, बाजार में की जा रही है खूब पसंद
जयपुर। अगर आप इस समय पेट्रोल-डीजल के बढ़ते कीमतों से परेशान हो चुके है और अब इलेक्ट्रिक साइकिल खरीदने की सोच रहे है तो आज हम आपके लिए ऐसी साइकिल्स लेकर आए हैं, जो पैडल और बैटरी दोनों से चलती हैं। इन साइकिल्स की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इनसे हमारे पर्यावरण को किसी तरह का नुकसान नही होता है यानी यह प्रदूषण नही छोड़ती है।
भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक साइकिल्स सेगमेंट में हीरो मोटरसाइकिल की Lectro EZephyr और Go Zero Mobility Mile साइकिल्स धमाल मचा रही है। ये साइकिल्स अभी हाल के महीनों में लॉन्च किए गए है जिन्हें बाजार में इनके लुक और मजबूती के लिए काफी पसंद भी किए जा रहे है।
भारतीय बाजार में हीरो और गो जीरो मोबिलिटी के ये दोनो साइकिल बैटरी के साथ-साथ पैडल ऑप्शन के साथ बेचे जा रहे है। यानी आप इन साइकिल्स को पैडल के साथ-साथ बैटरी पर भी चला सकते है। जहां तक कीमत की बात है तो हीरो Lectro EZephyr साइकिल को इस समय भारत में 26,999 रूपये और गो जीरो मोबिलिटी के माइल को 29,999 रूपये रूपये में बेचा जा रहा है। कीमत के मामले में माइल हीरो के साइकिल से करीब 3 हजार रूपये महंगी है।

हीरो साइकिल्स का दावा है कि Lectro EZephyr एक बार फुल चार्ज होने पर ग्राहक इसे 35 किलोमीटर तक चला सकते है। इस साइकिल में हीरो ने 36 वॉल्ट और 250 वॉट की बैटरी का इस्तेमाल किया है। वहीं दूसरी तरफ गो जीरो माइल साइकिल में 300 Wh लिथियम बैटरी का इस्तेमाल किया गया है जो कि एक बार फुल चार्ज होने पर 45 किलोमीटर का रेंज देने की क्षमता रखती है।


