बाइक की फ्री सर्विस खत्म होने के बाद बिलकुल भी न करें ये गलतियां, वरना पड़ सकता है भारी

आपकी बाइक को एक साल से ज़्यादा हो गया है, कंपनी की ओर से दी जाने वाली मुफ़्त सर्विस और वारंटी भी पूरी हो गई है। अब ऐसे में आपको क्या करना चाहिए जिससे आपकी बाइक सालों तक नई जैसी रहे और इंजन कभी शिकायत न करे। यहां हम आपको 3 बातें बता रहे हैं, जिनका अगर आप पालन करेंगे तो आपकी बाइक ब्रेक डाउन का शिकार नहीं होगी। इतना ही नहीं, बाइक में छोटी-मोटी गड़बड़ियां भी आपको परेशान नहीं करेंगी। वारंटी के बाद अपनी बाइक की देखभाल कैसे करें? आइए जानें...
लोकल सर्विस से बचें
अक्सर देखा जाता है कि मुफ़्त सर्विस और वारंटी खत्म होने के बाद लोग सीधे लोकल मैकेनिक के पास पहुंच जाते हैं। कई बार आपको बहुत अच्छा मैकेनिक मिल सकता है, लेकिन ज़्यादातर मामलों में ऐसा नहीं होता। लोग सस्ते के चक्कर में अनाड़ी मैकेनिक के संपर्क में आ जाते हैं और गाड़ी को बुरी तरह से नुकसान पहुंचा देते हैं। इसलिए जब भी गाड़ी की सर्विसिंग करवानी हो, हमेशा ऑथराइज़्ड सर्विस सेंटर पर जाएं क्योंकि वे आपको कुशल मैकेनिक और सभी पार्ट्स मुहैया कराते हैं। सर्विस थोड़ी महंगी होने पर भी आपकी बाइक ठीक रहेगी।
नियमित सर्विस पर ध्यान दें
अपनी बाइक के हिसाब से सर्विसिंग करवाएं। याद रखें कि अगर एक भी सर्विस मिस हो जाए तो इससे गाड़ी और इंजन दोनों को बहुत नुकसान होता है। सर्विस का पूरा रिकॉर्ड रखें। किलोमीटर के हिसाब से सर्विस करवाना जरूरी है। सर्विस के समय आपको बताना होगा कि गाड़ी में क्या-क्या करवाना है। नियमित सर्विस करवाने वाली बाइक कभी खराब नहीं होती।
समय पर खराब पार्ट्स
अक्सर देखा जाता है कि लोग खराब पार्ट्स वाली बाइक का इस्तेमाल करते हैं। बाद में पता चलता है कि धीरे-धीरे सारे पार्ट्स खराब होने लगे और जिसकी वजह से बाइक बुरी तरह खराब हो जाती है। इसलिए किसी भी खराब पार्ट को तुरंत बदलवा लें। हर 1500-2000 किलोमीटर पर इंजन ऑयल चेक करवाएं और जरूरत पड़ने पर टॉप-अप या रिप्लेस करवाएं। ब्रेक शू, चेन सेट, ऑयल फिल्टर, एयर फिल्टर और डिस्क ब्रेक ऑयल की भी समय पर जांच करवाएं।