भारत में यूएम रेनेगेड कमांडो क्लासिक का कार्ब्यूरेटर वेरिएंट हुआ लॉन्च, मिलेगें ये शानदार फीचर्स
जयपुर। पॉपुलर टू-व्हीलर निर्माता कंपनी यूएम मोटरसाइकिल ने भारतीय बाजार में अपनी पॉपुलर बाइक रेनेगेड कमांडो क्लासिक का कार्ब्यूरेटर वेरिएंट को लॉन्च कर दिया है। इस नई यूएम रेनेगेड कमांडो क्लासिक कार्ब्यूरेटर की कीमत 1.95 लाख रुपए, एक्स-शोरूम (दिल्ली) रखी गई है जो मौजूदा फ्यूल इंजेक्टेड वेरिएंट से करीब 6 हजार रूपये कम है। आपको बता दें कि इस समय भारत में फ्यूल इंजेक्टेड यूएम रेनेगेड कमांडो क्लासिक को 2.01 लाख रुपए, एक्स-शोरूम में बेचा जाता है।

कंपनी ने द्वारा इस बाइक में कार्ब्यूरेटर के अलावा किसी तरह का मैकेनिकल बदलाव नही किया है। यानि इसमें पहले की तरह ही यह बाइक 279.5 सीसी का लिक्विड-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन से लैस है।

यहां आपको बता दें कि कंपनी ने इस बाइक के साथ एबीएस नही जोड़ा है। माना जा रहा है कि कंपनी इसके बाद भी इस बाइक को एबीएस वर्जन में लॉन्च करेगी। क्योंकि भारत सरकार द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, अप्रैल 2019 से देश में नए सेफ्टी मानक लागू कर दिए जाएंगे। इस नियम के अनुसार, भारत में चलने वाले 125 सीसी से ऊपर के सभी बाइक्स में एबीएस का होना अनिवार्य होगा। बता दें कि मौजूदा समय में इस बाइक के साथ फ्रंट व्हील में 280 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक और रियर व्हील में 130 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक दिया गया है।

भारतीय बाजार में इस यूएन रेनेगेड कमांडो क्लासिक में बेहद ही बड़ा और मस्क्यूलर फ्यूल टैंक, राउंडेड हेडलाइट, बड़ा विंडस्क्रीन और स्प्लीट सीट के साथ बैक रेस्ट दिया जाता है। कुल मिलाकर इस बाइक का लुक काफी शानदार और क्रूजर बाइक की तरह है।


