बजाज ऑटो अपनी इस बाइक का नही करेगी निर्माण, जानिए कौन सी है ये बाइक
जयपुर। देश की पॉपुलर दो-पहिया वाहन निर्माता कंपनी बजाज ऑटो ने अपनी मशहूर 150 सीसी बाइक वी15 प्रोडक्शन बंद कर सकती है। अब तक मिले रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी अपनी इस बाइक का प्रोडक्शन पहले ही बंद कर दिया था लेकिन इसके बावजूद मॉडल को वेबसाइट से नही हटाया गया गया था।
हालांकी यह बाइक अब भी कंपनी के कई डिलरशिप पर बिक्री के लिए मौजूद है। ऐसे में माना जा रहा है कि कंपनी के पास बजाज वी15 का स्टॉक बचा हुआ है जिसे वो बेच रही है। हालांकी अभी तक यह साफ़ नहीं हुआ हैं कि आखिर बजाज ने V15 का प्रोडक्शन को क्यों बंद किया गया है। 
आपको बता दें कि बजाज ऑटो ने इस बाइक को देश में दमदार डिजाइन और पावरफुल इंजन क्षमता के साथ उतारा था जिसे बाजार में काफी पसंद भी किया गया। इस मोटरसाइकिल के बॉडी को तैयार करने में भारतीय नौसेना के विमान वाहन पोत आईएनएस विक्रांत के कुछ हिस्सों के इस्तेमाल से तैयार किया था जिसके कारण इसकी बॉडी काफी मजबूत बनी है। वहीं इस बाइक के साथ आईएनएस विक्रांत का नाम जुड़ने से इसका ग्राहकों के उपर भी काफी पोजिटिव असर पड़ा। लोग इस मोटरसाइकिल को जमकर इस्तेमाल करते नजर आए।

आपको बता दें कि बजाज ऑटो द्वारा इस वी15 बाइक को 2016 में लॉन्च किया गया था। आप इस बाइक के पॉपुलैरिटी का अंदाजा इस बात से लगा सकते हैं कि इसने लॉन्च के कुछ ही दिनों के अंदर 1 लाख यूनिट्स बिक्री का आकड़ा पार कर लिया था। इस समय बजाज वी15 बाइक की कीमत 66,739 रूपये एक्सशोरुम है।


