बजाज और टीवीएस दे रहे है शानदार ऑफर्स, जानिए क्या मिल रहा है खास
जयपुर। पिछले एक अप्रैल से देश के विभिन्न टू-व्हीलर्स कंपनियों ने अपने मोटरसाइकिलों के दाम बढा दिए है लेकिन अब ग्राहको के लिए अच्छी खबर आ रही है। इस महीनें कुछ बाइक्स पर अच्छे ऑफर्स दिए जा रहे है।
हम आपको बता दें कि बजाज ऑटो और टीवीएस नें अपने ग्राहकों के लए खास ऑफर्स लेकर आई है। टीवीएस कंपनी अपनी टीवीएस स्पोर्ट पर शानदार ऑफर की पेशकश की है।

इस बाइक को आप सिर्फ 5000 रुपए देकर अपने घर ले जा सकते है। बजाज स्पोर्ट की कीमत इस समय भारतीय मार्केट में 39,963 रुपए है। 5000 के अलावा बाकी के पेमेंट आप इएमआई में दे सकते है।

ठीक इसी तरह बजाज ऑटो ने भी अपने सीटी100 पर जैक पॉट ऑफर की पेशकश की है। जैकपॉट ऑफर के इस बाइक के कीमत को कम किया गया है। इस बाइक की कीमत इस समय 31,850 रुपए से लेकर 39,900 रुपए तक है।

अगर हम इस बाइक के इंजन की बात करें तो इसमें 99.29 सीसी का इंजन लगा हुआ है जो 8.2 पीएस का पावर और 8.05 एनएम का टॉर्क देने में सक्षम है। 

