Samachar Nama
×

मारुति सुजुकी वैगनआर रही no 1 पर जाने क्या है इसकी खासियत पिछले बीते माह में

डेस्क जयपुर- जून 2021 के खत्म होते ही लगभग सभी कार निर्माता कंपनियों ने अपने बिक्री के आंकड़े जारी कर दिए हैं। देखा जाए तो कोरोना महामारी के चलते ऑटो इंडस्ट्री पर काफी असर पड़ा हैनई जनरेशन मारुति सुजुकी वैगनआर को भारती ग्राहकों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। बीत जून में बिक्री के मामले
मारुति सुजुकी वैगनआर रही no 1 पर जाने क्या है इसकी खासियत पिछले बीते माह में

डेस्क जयपुर- जून 2021 के खत्म होते ही लगभग सभी कार निर्माता कंपनियों ने अपने बिक्री के आंकड़े जारी कर दिए हैं। देखा जाए तो कोरोना महामारी के चलते ऑटो इंडस्ट्री पर काफी असर पड़ा हैनई जनरेशन मारुति सुजुकी वैगनआर को भारती ग्राहकों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। बीत जून में बिक्री के मामले में यह कार सबसे ऊपर रही है।दूसरे पायदान पर मारुति सुजुकी स्विफ्ट ने जगह बनाई है।मारुति सुजुकी वैगनआर रही no 1 पर जाने क्या है इसकी खासियत पिछले बीते माह मेंइस माह मारुति की प्रीमियम हैचबैक मारुति बलेनो ने टॉप 5 में जगह बनाई है। बीते माह में कंपनी ने इस कार की 14,701 यूनिट्स की बिक्री की है।मारुति की सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी विटारा ब्रेजा ने जून में एक बार फिर बेहतर प्रदर्शन की है। जून में मारुति विटारा ब्रेजा की बिक्री बढ़कर 12,833 यूनिट्स हो गई है।भारत में बिकने वाली टॉप 10 कारों की लिस्ट में एकमात्र सब-कॉम्पैक्ट सेडान पांचवें नंबर पर है।
मारुति सुजुकी वैगनआर रही no 1 पर जाने क्या है इसकी खासियत पिछले बीते माह में

मारुति ने पिछले महीने डिजायर की 12,639 यूनिट्स बेची हैं। वहीं बीते साल जून माह में इस कार की 5,834 यूनिट्स की बिक्री हुई थीहैरानी की बात यह है कि भारत की सबसे पुरानी हैचबैक में से एक मारुति ऑल्टो हर माह की तरह इस माह भी टॉप 10 कारों में शामिल है।हुंडई क्रेटा एसयूवी कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी है और मिड-साइज एसयूवी सेगमेंट में इस कार का दबदबा कायम है। मारुति की 7-सीटर एमपीवी अर्टिगा जून में अपने सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही है।मारुति सुजुकी वैगनआर रही no 1 पर जाने क्या है इसकी खासियत पिछले बीते माह मेंमारुति ने पिछले महीने अर्टिगा एमपीवी की 9,920 यूनिट्स की बिक्री की हैमारुति ईको इस लिस्ट में शामिल होने वाली एक मात्र मिनीवैन है। बीते माह कंपनी ने इस कार की 9,218 यूनिट्स की बिक्री की है।हुंडई की प्रीमियम हैचबैक हुंडई ग्रैंड आई10 नियोस ने पिछले महीने भारत में बिकने वाली टॉप 10 कारों की लिस्ट में अपनी जगह बना ली है।

Share this story