Samachar Nama
×

आखिर क्यों जरुरी होते हैं कार में  Dead Pedal ,जानें इनके फायदे 

आखिर क्यों जरुरी होते हैं कार में  Dead Pedal ,जानें इनके फायदे 

ऑटो न्यूज़ डेस्क,भारत और दुनियाभर में बड़ी संख्‍या में लोग कार चलाते हैं। लेकिन ज्‍यादातर लोगों को इस बात की जानकारी नहीं होती कि गाड़ी में डेड पैडल क्‍या होता है। इसका किस तरह से उपयोग करना ड्राइवर के लिए फायदेमंद हो सकता है। हम इसकी जानकारी आपको इस खबर में दे रहे हैं।

क्‍या होता है Dead Pedal
कार निर्माताओं की ओर से सभी कारों में एक्‍सीलरेटर, ब्रेक और क्‍लच पैडल दिए जाते हैं। लेकिन कई कारों में एक और पैडल को भी दिया जाता है। इस पैडल को Dead Pedal कहा जाता है। आम भाषा में लोग इसे फुट रेस्‍ट के नाम से भी जानते हैं।

क्‍यों है जरूरी Dead Panel
अक्‍सर लोग अपनी कार से लंबी दूरी की यात्रा करते हैं। हाइवे और एक्‍सप्रेस वे पर काफी कम ट्रैफिक होता है। जिस कारण ड्राइवर का बायां पैर काफी कम एक्टिव रहता है। सफर के दौरान ड्राइवर का पैर लगातार क्‍लच पर रहता है और कई बार इस कारण क्‍लच दबने से क्‍लच प्‍लेट खराब होने का खतरा भी बढ़ जाता है। कारों में इस पैडल को क्‍लच पैडल के बाईं ओर लगाया जाता है।

Dead Panel के क्‍या होते हैं फायदे
जिन कारों में डेड पैडल को दिया जाता है, उनको चलाने पर ड्राइवर को कई तरह के फायदे और सुरक्षा मिलती है। डेड पैनल के जरिए ड्राइवर अपनी कार पर तेज टर्न जैसी स्थिति में बेहतर कंट्रोल रख पाता है। इससे हादसा होने का खतरा भी कम होता है और सुरक्षा को बढ़ाने में मदद भी मिलती है।

मिलता है आराम
लंबे सफर के दौरान डेड पैनल के कारण ड्राइवर को पैर को आराम देने में सुविधा मिलती है। यह पैनल जिन कारों में नहीं दिया जाता, उनमें ड्राइवर सफर के दौरान अपना पैर या तो क्‍लच पैडल पर रखता है या फिर पैर लंबे समय तक हवा में ही रहता है। जिस कारण ड्राइवर को काफी जल्‍दी थकान हो जाती है।

Share this story

Tags