Samachar Nama
×

Cruise Control का कब करना चाहिए इस्तेमाल कब मिलेगा ज्यादा माइलेज,ऐसे करें इसका इस्तेमाल 

Cruise Control का कब करना चाहिए इस्तेमाल कब मिलेगा ज्यादा माइलेज,ऐसे करें इसका इस्तेमाल 

ऑटो न्यूज़ डेस्क,ऑटो कंपनियां पहले महंगी और प्रीमियम फीचर्स से लैस गाड़ियों में Cruise Control जैसे फीचर्स ऑफर करती थी. लेकिन अब धीरे-धीरे इस फीचर को कम बजट में आने वाली गाड़ियों के टॉप मॉडल्स में भी दिया जाने लगा है. अब भी बहुत से ऐसे कार चालक हैं जिन्हें गाड़ियों में मिलने वाले फीचर्स की सही जानकारी ही नहीं होती. क्या आपको पता है कि गाड़ी में मिलने वाला क्रूज कंट्रोल फीचर आखिर है क्या?क्रूज कंट्रोल फीचर किस तरह से काम करता है और इस फीचर को कब इस्तेमाल करना चाहिए और कब नहीं? इसके अलावा कार चलाते वक्त क्रूज कंट्रोल या फिर नॉर्मल किस मोड पर कार चलाने से ज्यादा माइलेज मिलता है? आज हम आप लोगों को कुछ ऐसे ही जरूरी सवालों के जवाब देंगे.

Cruise Control Works: क्या है क्रूज कंट्रोल और कैसे करता है काम?
गाड़ियों में मिलने वाला ये एक ऐसा सिस्टम है जो खुद-ब-खुद या फिर कह लीजिए ऑटोमेटिकली कार को कंट्रोल करने में मदद करता है. इस सिस्टम के ऑन होने के बाद गाड़ी केवल उतनी ही स्पीड तक पहुंच सकती है जितनी स्पीड कार चालक ने सेट की है.

Cruise Control या नॉर्मल मोड, कैसे मिलेगी ज्यादा माइलेज?
क्रूज कंट्रोल को ऑन करने या फिर बिना इस फीचर को ऑन किए, आखिर किस मोड पर कार चलाने से बेहतर माइलेज मिलती है? क्रूज कंट्रोल फीचर को ऑन करने के बाद एक्सीलेरेटर, ब्रेक और क्लच इन तीनों का ही इस्तेमाल काफी कम हो जाता है.

कार एक ही आरपीएम और स्पीड पर दौड़ रही होती है, यही वजह है कि इंजन की परफॉर्मेंस भी बेहतर होती है और कार नॉर्मल मोड की तुलना ज्यादा माइलेज ऑफर करने लगती है.वहीं नॉर्मल मोड पर बार-बार स्पीड को आप बढ़ाते और कम हैं जिसके लिए बार-बार गियर भी चेंज होता है. ऐसे में नॉर्मल मोड की तुलना क्रूज कंट्रोल फीचर कार चालक को ज्यादा माइलेज ऑफर करता है.एक बात जो यहां गौर करने वाली है वह यह है कि कार जब एक ही स्पीड में दौड़ती है तो एवरेज उर्फ माइलेज बढ़िया मिलता है. ध्यान देने वाली बात यह भी है कि माइलेज दो और बातों पर निर्भर करती है.पहला तो कार की कंडीशन पर और दूसरा आपके ड्राइविंग स्टाइल पर. अगर आपको भी बढ़िया माइलेज चाहिए तो कार को हमेशा बढ़िया कंडीशन में रखें यानी सही समय पर कार की सर्विस करवाते रहें और सही ढंग से ड्राइविंग करें.

कब करें Cruise Control का यूज?
इस फीचर का इस्तेमाल आप लोग हाइवे या फिर ऐसी सड़क पर कर सकते हैं जहां ट्रैफिक काफी कम हो. हाइवे या फिर एक्सप्रेसवे पर जब आप लंबी दूरी तय करने के लिए निकल पड़ते हैं तब इस फीचर की मदद से आप कार को एक ही स्पीड पर दौड़ा सकते हैं. हाइवे पर क्रूज कंट्रोल सिस्टम बेहतर ढंग से काम करता है.

कब नहीं करना चाहिए क्रूज कंट्रोल का यूज?
कार में मिलने वाले इस खास फीचर के बारे में ऐसा कहा जाता है कि इस फीचर का इस्तेमाल गीली सड़कों पर करने से बचना चाहिए. अगर बर्फबारी हो रही हो या फिर तेज बारिश आ रही हो तब इस फीचर का इस्तेमाल करने से आप बचें.

Share this story

Tags