बाइक्स में मोटे और चौड़े टायर्स होने के क्या है फायदे-नुकसान, जानिए
जयपुर। आजकल युवाओं के बीच बाइक को मॉडीफाई करवाने का एक क्रेज हो गया है, जो लगातार बढ़ता ही जा रहा है। सभी युवा अपने बाइक्स को अपने हिसाब से मॉडिफाइ करवाना चाहते है। कई युवा अपने बाइक्स के पिछले पहिये को निकालकर इसमें चौड़े और मोटे टायर्स लगवा लेते हैं।
आज हम बाइक्स में चौड़े और मोटे टायर्स के होने के फायदे और नुकसान के बारे में बताने जा रहे है। अगर आप 100 सीसी या फिर 125 सीसी के इंजन वाली बाइक्स में चौड़े और मोटे टायर्स को लगवाते है तो इससे बाइक की रोड पर ग्रिप तो अच्छी हो जाएगी लेकिन माइलेज कम हो जाएगी।

जब भी बाइक में चौड़े और मोटे टायर्स लगाने से गाड़ी का लुक काफी स्पोर्टी लगने लगता है, वहीं इसके ब्रेक की ग्रिप भी काफी अच्छी हो जाती है क्योंकि टायर का अधिक हिस्सा जमीन के साथ लगा रहता है। युवाओं को अक्सर अपने बाइक्स को स्पोर्टी और शानदार लुक देने के लिए चौड़े टायर्स लगवाया जाता है।

अगर आपका बाइक छोटे इंजन वाला है और इसमें बड़े और चौड़े टायर्स लगवाते है तो इससे रोड पर चलने के दौरान बाइक को ज्यादा फोर्स लगानी पड़ती है जबकी पतले और हल्के टायर्स में यह दिक्कत नहीं आती है।

हम आपको बता दे कि टायर्स दो तरह के होते है-ट्यूबलेस टायर और ट्यूब टायर। अगर हम इन दोनो टायर्स को कीमत के हिसाब से देखें तो ट्यूबलेस टायर, ट्यूब टायर से करीब 300 से 400 रुपए महंगा आता है। आजकल सभी टू-व्हीलर्स कंपनियां बाइक्स के साथ ट्यूबलेस टायर ही देने लगे है।


