Samachar Nama
×

Ola Cab App से हटने जा रहा Google Maps,जाने अब कौनसा फीचर लेगा जगह 

Ola Cab App से हटने जा रहा Google Maps,जाने अब कौनसा फीचर लेगा जगह 

ऑटो न्यूज़ डेस्क,ओला कैब एप को अपडेट किया गया है. इस एप से गूगल मैप्स के फीचर को हटाया दिया गया है. इसकी जगह ओला अब ओला मैप्स (Ola Maps) का इस्तेमाल करने जा रहा है. ओला एप में ओला मैप्स नेविगेशन सिस्टम को अपडेट किया गया है. इसके साथ ही एप में Krurtim चैटबोट को भी जोड़ा गया है. इस बात की जानकारी ओला के सीईओ भाविश अग्रवाल ने साझा की है.

Google Maps की जगह आया Ola Maps
ओला मैप्स में पहले रास्ते की जानकारी के लिए गूगल मैप्स का ही प्रयोग किया जाता था. लेकिन अब गूगल मैप्स की जगह ओला मैप्स ने ले ली है. ओला मैप्स को ज्यादा फास्ट और सटीक जानकारी के साथ लाया गया है, जिससे ओला राइड में और सुधार किया जा सके. इस एप का उद्देश्य लोकेशन की जानकारी को और भी सटीक बनाने के लिए किया जा रहा है, जिससे कैब बुकिंग को और भी आसान बनाया जा सके.ओला एप के इस अपडेट से पर कंपनी अपने यूजर से फीडबैक भी लेगी, जिससे नेविगेशन सिस्टम में लगातार सुधार हो सके. साथ ही इस अपडेट से कंपनी ओला एप पर लोगों के भरोसे को भी बढ़ाना चाहती है.

नेविगेशन बार हुआ री-डिजाइन
ओला कैब एप के नेविगेशन बार  को भी री-डिजाइन किया गया है. इसके होम पेज पर कंपनी की ओर से AI चैटबोट Krutrim को भी जोड़ लिया गया है, जिसके जरिए वर्कआउट प्लान, भारत में बेस्ट बजट स्मार्टफोन जैसे सवालों के जवाब भी मिल सकेंगे. इसके होम पर Krutrim के साथ ही कैब बुकिंग, फूड ऑडरिंग समेत ईवी ऑडरिंग का ऑप्शन भी शामिल है.

Share this story

Tags