Samachar Nama
×

मारुति द्वारा ग्रामीण बाजार में बेची  गई 50 लाख कारें, 10 साल में 30% बढ़ा कारोबार जाने खास 

मारुती

मारुति सुजुकी ने बुधवार को सूचित किया कि कंपनी ने देश के ग्रामीण बाजारों में 50 लाख यूनिट की बिक्री पूरी कर ली है। कंपनी ने बताया है कि ग्रामीण भारत कंपनी की कारों की कुल बिक्री में 40% का बड़ा योगदान देता है। भारत के विविध क्षेत्रों में अपनी उपस्थिति और पहुंच को रेखांकित करते हुए, मारुति ने यह भी बताया कि देश के ग्रामीण हिस्सों में कंपनी के 1,700 से अधिक अनुकूलित आउटलेट हैं। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति पिछले कई दशकों से ग्रामीण भारत में अपने पदचिह्न का विस्तार कर रही है।

मारुती

 इसको ध्यान में रखते हुए कंपनी ने ग्रामीण बाजारों में अपने नए उत्पादों को पेश किया। इस दौरान कंपनी ने ग्रामीण बाजारों में अपने कई नए और किफायती कॉम्पैक्ट कारों को उतारा, जिसे ग्राहकों ने खूब पसंद किया। मारुति शहरों के साथ-साथ ग्रामीण बाजारों में भी अपनी प्रीमियम कारें उपलब्ध करवा रही है। देश के कई ग्रामीण इलाकों में मारुति की प्रीमियम कारें नेक्सा डीलरशिप के माध्यम से उपलब्ध कराई जा रही हैं। 

मर

बता दें कि मारुति सुजुकी 18,000 करोड़ रुपये के निवेश से हरियाणा में नया प्लांट स्थापित करनी की तैयारी कर रही है। कंपनी इस प्लांट में सालाना 10 लाख यूनिट वाहनों का निर्माण करेगी। प्रस्तावित योजना के अनुसार यह प्लांट 1,000 एकड़ में फैला होगा जो गुरुग्राम स्थित कंपनी के पुराने प्लांट की जगह लेगा। कंपनी ने जगह की कमी के कारण गुरुग्राम में 300 एकड़ में फैले प्लांट को हरियाणा में शिफ्ट करने का फैसला किया है। 

मारुती

प्लांट में ट्रकों के आने-जाने से स्थानीय लोगों को भी अक्सर परेशानियों का सामना करना पड़ता है। कंपनी ने इसी प्‍लांट से 1983 में भारत में अपने सफर की शुरुआत की थी और अपना पहला मॉडल मारुति 800 का उत्पादन शुरू किया था। फिलहाल, कंपनी के गुरुग्राम प्‍लांट से अल्‍टो, वैगनआर समेत कई पॉपुलर मॉडल का प्रोडक्‍शन किया है। 

Share this story