Samachar Nama
×

शनिवार के दिन इन दो देवताओं की विधिवत करें पूजा, खुशियों से भर जाएगा जीवन 

www.samacharnama.com

ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: सप्ताह का हर दिन किसी न किसी देवी देवता की पूजा को समर्पित होता है वही शनिवार का दिन भगवान श्री शनिदेव और हनुमान जी की पूजा अर्चना को समर्पित है इस दिन शनिदेव के साथ ही अगर हनुमान जी की विधिवत पूजा अर्चना की जाए साथ ही उपवार किया जाए तो दोनों देवताओं का आशीर्वाद मिलता है और जीवन की सारी बाधाएं व परेशानियां दूर हो जाती है तो आज हम आपको अपने इस लेख द्वारा पूजा विधि से अवगत करा रहे हैं तो आइए जानते हैं। 

worship lord hanuman along with shanidev

शनिवार के दिन ऐसे करें पूजा—
सप्ताह में पड़ने वाले हर शनिवार के दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान आदि करें इसके बाद साफ वस्त्रों को धारण कर घर में पूजा करें। इसके बाद शनिदेव और हनुमान जी के मंदिर जाएं और भगवान की विधिवत पूजा करें इस दिन मंदिर में सरसों तेल का दीपक जलाकर विधिवत भगवान की पूजा अर्चना करें।

worship lord hanuman along with shanidev

इसके बाद सभी पूजन सामग्री का एक एक कर दोनों देवताओं पर अर्पित कर हनुमान जी को लड्डूओं का भोग लगाएं और शनिदेव को खिचड़ी का भोग चढ़ाएं इसके बाद शनि चालीसा और हनुमान चालीसा का पाठ कर भगवान की आरती श्रद्धा भाव से करें अंत में अपनी मनोकामना भगवान से कहें और भूलचूक के लिए क्षमा जरूर मांगे।

worship lord hanuman along with shanidev

इस दिन गरीबों और जरूरतमंदों को अन्न, धन, वस्त्र आदि चीजों का दान करें और किसी को सताएं नहीं मान्यता है कि ऐसा करने से शनि और हनुमान जी दोनों ही प्रसन्न होकर कृपा करते हैं और सभी दुख परेशानियों को हर लेते हैं। 

worship lord hanuman along with shanidev

Share this story