Samachar Nama
×

श्वेतार्क गणपति की आराधना से पूरी होती हैं इच्छाएं, जानिए पूजन विधि और उपाय

ganesha

ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: पूजा पाठ को हिंदू धर्म में खास माना जाता हैं गणपति की साधना सभी तरह की विध्न बाधा को दूर करके सुख समृद्धि दिलाने वाली हैं श्री गणेश की साधना का महापर्व है गणेश उत्सव जो कि इस साल 10 सितंबर से आरंभ होने जा रहा हैं

Some Hindi Poems on Lord Ganesha You Can Share on This Ganesh Chaturthi

भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी महासिद्धि विनायक कहलाती हैं और इसी दिन से गणपति उत्सव की शुरुआत होती हैं हर शुभ कार्य के पहले की जाने वाली गणपति की साधना में उनकी विभिन्न तरह की प्रतिमाओं का अपना अलग ही महत्व हैं श्वेतार्क की गणपति प्रतिमा अत्यंत ही शुभ फल देती हैं श्वेतार्क की जड़ में गणेश जी का वास होता है और अगर इस जड़ को शास्त्रोक्त विधि से प्राप्त किया जाए और अपने घर में स्थापित किया जाए तो घर में सुख समृद्धि का वास बना रहता हैं। 

Some Hindi Poems on Lord Ganesha You Can Share on This Ganesh Chaturthi

आपको बता दें कि श्वेतार्क की जड़ का आकार भी करीब श्री गणेश के आकार जैसा ही होता हैं जिसके कारण इसे श्वेतार्क गणपति कहा जाता हैं अगर इस जड़ को अपने घर में स्थापित ​करके रोजाना पूजा की जाए तो यह प्रतिमा सिद्ध हो जाती हैं और इसमें गणपति का वास हो जाता है जिसके बाद इस गणपति की प्रतिमा की पूजा का फल साधक को शीघ्र ही मिलने लगता हैं। 

Some Hindi Poems on Lord Ganesha You Can Share on This Ganesh Chaturthi

श्वेतार्क की जड़ अगर आपको मिल जाए तो उसे साफ करके शुद्ध जल से स्नान कराएं और फिर लाल वस्त्र पर ​स्थापित करके उसकी रोजाना पूजा करें। श्री गणेश की पूजा में लाल चंदन, अक्षत, पुष्प,सिंदूर का प्रयोग विशेष रूप से करें। इसके धूप दीपक देकर नैवेद्य के साथ कोई सिक्का भी अर्पित करें।

ganesh

इसके बाद गणपति के मंत्र ‘ॐ गं गणपतये नमः’ का एक माला जाप अवश्य करें। मंत्र जाप के लिए लाल माला या फिर रुद्राक्ष की माला का प्रयोग करना लाभकारी होता हैं। श्वेतार्क गणपति की पूजा करने पर सभी तरह की दैविक बाधाओं से रक्षा होती हैं। 

ganesh

Share this story