Samachar Nama
×

आत्महत्या को क्यों माना गया है घोर अपराध, क्या है इसकी सज़ा

garuda purana know why suicide is punishable and what happens to soul

ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: सनातन धर्म में कई कई सारे पवित्र ग्रंथ है जिनमें ज्ञान की बातें बताई गई है इन्हीं में से एक है गरुड़ पुराण जिसे महापुराणों में से एक माना गया है इसमें मानव जीवन से लेकर उसकी मृत्यु और मृत्यु के बार के सफर के बारे में विस्तार से बताया गया है इसमें भगवान विष्णु और उनके वाहन गरुड़ के संवाद पर चर्चा की गई है। 

garuda purana know why suicide is punishable and what happens to soul

ऐसा कहा जाता है कि गरुड़ पुराण की बातों को ध्यान में रखा जाए तो व्यक्ति सदा सफलता ही प्राप्त करता है इस महापुराण में जीवन, मृत्यु, नर्क, स्वर्ग व विभिन्न प्रकार के कर्म और उनके फल के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया है वही गरुड़ पुराण में आत्महत्या को घोर अपराध कहा गया है और इससे जुड़ी सजा का भी वर्णन किया गया है तो आज हम आपको अपने इस लेख में इसी विषय पर जानकारी प्रदान कर रहे है तो आइए जानते है। 

garuda purana know why suicide is punishable and what happens to soul

आज हम अपने इस लेख में चर्चा कर रहे है कि अध्यात्मिक रूप यानी गरुड़ पुराण के अनुसार  आत्महत्या के दुष्परिणाम क्या है, गरुड़ पुराण में वर्णित है कि जिन आत्माओं का देह त्याग प्राकृतिक रूप से होता है वह 3, 10, 13 या 40 दिनों में दूसरा शरीर धारण कर लेते है लेकिन अगर जो मनुष्य आत्महत्या करने का घोर अपराध करते है उनकी आत्मा काफी लंबे वक्त तक मृत्यु लोक में ही भटकती रहती है। 

garuda purana know why suicide is punishable and what happens to soul

ऐसा इसलिए होता है क्योंकि गरुड़ पुराण में आत्महत्या को परमात्मा के अपमान करने के समान बताया गया है जिसके परिणाम स्वरूप उस आत्मा को ना तो स्वर्ग लोक की प्राप्ति होती है और ना ही उसे नरक में स्थान प्राप्त होता है ऐसे में वह आत्मा लोक और परलोक के बीच में ही भटकती रहती है और यही उसके अपराध की सबसे बड़ी सज़ा होती है। 

garuda purana know why suicide is punishable and what happens to soul

Share this story