Samachar Nama
×

मंगलवार के दिन ही क्यों होती हैं हनुमान जी की पूजा, जानिए ये खास वजह

why Tuesday is dedicated to lord hanuman ji know reason

ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: हिंदू धर्म में हनुमान भक्ति की संख्या कम नहीं हैं हनुमान जी और मंगलवार का बेहद गहरा संबंध माना जाता हैं सप्ताह का यह दिन रामभक्त संकटमोचक हनुमान को समर्पित हैं इसलिए हर मंगलवार को हनुमान मंदिरों में भक्तों की भीड़ दिखाई देती हैं

why Tuesday is dedicated to lord hanuman ji know reason

हनुमान जी हर संकट को दूर करने वाले देवता हैं इसलिए उन्हें संकटमोचक भी कहा जाता हैं मंगलवार को किया गया व्रत पूजन बहुत ही फलदायी होता हैं ऐसा करने से जीवन के सभी दुख दूर होते हैं और मनोकामनाएं भी पूरी हो जाती हैं तो आज हम आपको अपने इस लेख द्वारा बता रहे हैं कि मंगलवार के ही दिन हनुमान पूजा क्यों की जाती हैं तो आइए जानते हैं। 

why Tuesday is dedicated to lord hanuman ji know reason

हनुमान जी की पूजा मंगलवार के ही दिन क्यों की जाती हैं इसकी एक बेहद खास वजह हैं इस वजह का जिक्र स्कंद पुराण में किया गया हैं इसके अनुसार पवन पुत्र हनुमान जी का जन्म मंगलवार के ही दिन हुआ था इसलिए मंगलवार हनुमान जी को ही समर्पित हैं धर्म शास्त्रों के अनुसार मंगलवार को व्रत रखने और पूजन करने से हनुमान जी जल्दी प्रसन्न होते हैं वे जीवन के भी कष्ट हर लेते हैं इस दिन हनुमान चालीसा पढ़ने और सुंदरकांड का पाठ करने से बहुत ही लाभ मिलता हैं। 

why Tuesday is dedicated to lord hanuman ji know reason

मंगलवार के दिन हमुमान जी की पूजा करने का महत्व ​ज्योतिष शास्त्र में भी बताया गया हैं ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जिन लोगों की कुंडली में मंगल ग्रह अशुभ स्थिति में होता हैं, उन्हें भी मंगलवार को उपाय करने की सलाह दी जाती हैं इतना ही हनुमान जी की पूजा अर्चना से शनि की कुदृष्टि से भी राहत मिल जाती हैं जिन राशियों के जातकों पर शनि की महादशा चल रही होती हैं वे हनुमान जी की पूजा करें तो उन्हें बहुत लाभ होगा। यही वजह है कि हनुमान जी की मंगलवार के अलावा शनिवार को भी पूजा की जाती हैं। 

why Tuesday is dedicated to lord hanuman ji know reason

Share this story