Samachar Nama
×

मृत्यु के पश्चात आत्मा क्यों चीखती- चिल्लाती है

What happens after death know death secret in garuda purana

ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: इस सृष्टि में जिसने भी जन्म लिया है उसकी मृत्यु निश्चित है और इस सत्य को कोई झूठला नहीं सकता है हिंदू धर्म ग्रंथ और शास्त्रों में मानव के जन्म से लेकर उसकी आत्मा तक के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया है पुराणों में यहां तक वर्णित है कि मृत्यु के बाद आत्मा का क्या होता है अगर आप भी मृत्यु और आत्मा से जुड़े रहस्य के बारे में जानना चाहते है तो आज का हमारा ये लेख आपके लिए ही है। 

What happens after death know death secret in garuda purana 

सनातन धर्म में वैसे तो कई सारे पुराण है जिनमें ज्ञान की बातें लिखी हुई है लेकिन इन सभी महापुराणों में एक गरुड़ पुराण है जिसमें मानव मृत्यु के बारे में बहुत कुछ बताया गया है। गुरुण पुराण के अनुसार मृत्यु के समय मानव की सभी इंद्रिया नष्ट हो जाती है और वह हिल भी नहीं पाता है

What happens after death know death secret in garuda purana 

उस समय अंगुष्ठ मात्र आत्मा देह से निकलती है जिसे दो यमदूत आकर पकड़ लेते है उस आत्मा को पकड़कर यमलोक में ले जाया जाता है और इस दौरान यमदूत उसको नरक में मिलने वले दुखों के बारे में विस्तार से बताते है जिसे सुनकर आत्मा चीखने और चिल्लाने लगती है

What happens after death know death secret in garuda purana 

कहते है कि ये यमदूत आत्मा पर जरा भी दया नहीं दिखाते है और उसे आगे ले जाते है गरुड़ पुराण के अनुसार आत्मा को यमदूत अंधेरे रास्ते से यमलोक लेकर जाते है। गरुड़ पुराण के अनुसार यमलोक का मार्ग 99 हजार योजन होता है यमदूत यहां सजा देते है और यमराज की आज्ञा से जीवात्मा फिर से अपने घर आती है जीवात्मा ​शरीर में प्रवेश करना चाहती है लेकिन यमदूतों के बंधन से मुक्त नहीं हो पाती है वह भूख प्यास से तड़पती रहती है। कहा जाता है कि जो मनुष्य जैसे कर्म करता है उसे यमदूत उसी अनुसार सजा भी देते है जो लोग जीवन में अच्छे काम करते है उन्हें स्वर्ग की प्राप्ति होती है वही बुरे कर्म करने वालों को नरक की आग में जलना होता है। 

What happens after death know death secret in garuda purana 

Share this story