Samachar Nama
×

इस साल कब है आषाढ़ अमावस्या? यहां जानें सही डेट और मुहूर्त 

www.samacharnama.com

ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: हिंदू धर्म में अमावस्या और पूर्णिमा को बेहद ही खास बताया गया है जो कि हर माह में एक बार आती है। इस तिथि को पूजा पाठ, तप जप और ध्यान के लिए लाभकारी माना गया है इस दिन लोग पवित्र नदी में स्नान करते हैं मान्यता है कि ऐसा करने से देवी देवताओं की कृपा बरसती है।

ashadha amavasya 2024 date time and importance

पंचांग के अनुसार अभी आषाढ़ का महीना चल रहा है और इस माह पड़ने वाली अमावस्या को आषाढ़ अमावस्या के नाम से जाना जा रहा है इस दिन स्नान दान और तर्पण करने से पितर प्रसन्न होकर आशीर्वाद देते हैं साथ ही परिवार में सुख शांति आती है। तो आज हम आपको अपने इस लेख द्वारा बता रहे हैं कि इस साल आषाढ़ अमावस्या कब मनाई जा रही है तो आइए जानते हैं तारीख और मुहूर्त। 

ashadha amavasya 2024 date time and importance

आषाढ़ अमावस्या की तारीख—
हिंदू पंचांग के अनुसार आषाढ़ माह की अमावस्या तिथि का आरंभ 5 जुलाई को सुबह 4 बजकर 57 मिनट से हो रहा है और इस दिन सूर्योदय सुबह 5 बजकर 29 मिनट पर हो जाएगा। वही आषाढ़ अमावस्या तिथि का समापन 6 जुलाई को सुबह 4 बजकर 26 मिनट पर हो जाएगा और इस दिन सूर्योदय सुबह 5 बजकर 29 मिनट पर होगा। वही उदया तिथि की मानें तो 5 जुलाई को सूर्योदय के समय आषाढ़ अमावस्या की तिथि रहेगी।

ashadha amavasya 2024 date time and importance

वही 6 जुलाई को अमावस्या तिथि सूर्योदय से पहले ही समाप्त हो जाएगी। ऐसे में आषाढ़ अमावस्या का पर्व 5 जुलाई दिन शुक्रवार को मनाया जाएगा। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार आषाढ़ अमावस्या के दिन सुबह जल्दी उठकर पवित्र नदी में स्नान करें इसके बाद पूजा पाठ और व्रत करके पितरों का तर्पण जरूर करें ऐसा करने से पूर्वजों की कृपा बरसती है। 

ashadha amavasya 2024 date time and importance

Share this story