ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: हिंदू धर्म में वैसे तो हर महीने को महत्व दिया गया है लेकिन सावन का महीना खास होता है जो कि महादेव को समर्पित महीना है इस पूरे महीने भक्त भोलेनाथ की भक्ति में डूबे रहते हैं और पूजा पाठ व व्रत आदि करते हैं

माना जाता है कि सावन का महीना शिव का प्रिय महीना है ऐसे में इस महीने पड़ने वाले सोमवार के दिन लोग पूजा पाठ और उपवास रखते हैं मान्यता है कि ऐसा करने से शिव की कृपा बरसती है इस साल सावन में कुल पांच सोमवार पड़ रहे हैं जो कि शिव भक्ति के लिए बेहद ही खास है।

पंचांग के अनुसार इस साल सावन का महीना 22 जुलाई से आरंभ हो चुका है। सावन महीने का समापन हर साल श्रावण पूर्णिमा के दिन हो जाता है। सावन पूर्णिमा पर रक्षाबंधन, संस्कृत दिवस, नारली पूर्णिमा और गायत्री जयंती का पर्व मनाया जाता है इसके अलावा इस दिन पांचवां सावन सोमवार व्रत भी किया जाएगा। ऐसे में आज हम आपको अपने इस लेख द्वारा बता रहे हैं कि इस साल सावन का महीना कब समाप्त होगा। तो आइए जानते हैं सावन माह के समापन की तिथि और समय।

कब खत्म होगा सावन—
हिंदू पंचांग के अनुसार सावन माह का समापन 19 अगस्त की रात 11 बजकर 55 मिनट पर हो जाएगा। इसके बाद भाद्रपद या भादो का महीना लग जाएगा। सावन माह के अंतिम दिन पर भी सावन सोमवार व्रत किया जाएगा। आपको बता दें कि इस बार सावन माह की शुरुआत 22 जुलाई से हुई थी इस बार सावन बेहद ही खास है क्योंकि इस साल सावन की की शुरुआत सोवार से हुई थी और समापन भी सोमवार के दिन ही हो रहा है।


