Samachar Nama
×

बुधवार के असरदार उपाय सभी परेशानियों को करेंगे खत्म 

Do these astro remedies on Wednesday to get rid of all problems

ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: धार्मिक मान्यताओं के अनुसार हफ्ते का तीसरा दिन यानी बुधवार भगवान श्री गणेश की पूजा को समर्पित होता हैं श्री गणेश को प्रथम पूजनीय देवता माना गया हैं और इनकी आराधना के लिए बुधवार को सबसे श्रेष्ठ दिन बताया गया हैं।

Do these astro remedies on Wednesday to get rid of all problems

ऐसे में हर कोई आज के दिन भगवान को प्रसन्न करने के लिए उनकी विधि पूर्वक पूजा करते हैं और व्रत आदि भी रखते हैं लेकिन इसी के साथ अगर बुधवार के दिन कुछ अचूक और आसान उपाय किया जाए तो जीवन की सभी परेशानियां खत्म हो जाती हैं साथ ही गणपति का आशीर्वाद सभी बना रहता हैं तो आइए जानते हैं बुधवार के असरदार उपाय। 

Do these astro remedies on Wednesday to get rid of all problems

बुधवार के आसान उपाय—
अगर आपको अपने जीवन में ढ़ेरों परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं तो ऐसे में आज के दिन स्नान आदि करने के बाद श्री गणेश के मंदिर जाए और प्रभु को दूर्वा घास की 11 या 21 गांठे अर्पित करें। मान्यता है कि इस उपाय को करने से लाभ जरूर मिलेगा। वही बुध दोष से मुक्ति व निवारण के लिए आप आज के दिन भगवान श्री गणेश के मंदिर जाकर हरी वस्तुओं का दान गरीबों और जरूरतमंदों को कर सकते हैं। ऐसा करने से कुंडली का बुध मजबूत होता हैं और शुभ फल प्रदान करता हैं। 

Do these astro remedies on Wednesday to get rid of all problems

कमजोर बुध को मजबूत करने के लिए आप आज के दिन हरे रंग का वस्त्र धारण करें अगर वस्त्रों को नहीं धारण कर सकते हैं तो हमेशा अपने पास एक हरे रंग का रुमाल जरूर रखें। अगर आपके रिश्तों में तनाव चल रहा हैं तो ऐसे में बुधवार के दिन केसरिया सिंदूर श्री गणेश को अर्पित करें ऐसा करने से संबंधों में आने वाली खटास दूर हो जाती हैं और रिश्तों में मधुरता बनी रहती हैं। 


Do these astro remedies on Wednesday to get rid of all problems

Share this story