Samachar Nama
×

करनी है शादी की शॉपिंग, जानें खरमास में कब कब है खरीदारी का शुभ मुहूर्त 

www.samacharnama.com

ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: ज्योतिष अनुसार सूर्य के मीन राशि में प्रवेश करते ही खरमास लग जाता है। इस बार खर मास का आरंभ 14 मार्च यानी होली से हो चुका है जो कि 13 अप्रैल तक रहने वाला है। खरमास के दिनों में किसी भी तरह का शुभ कार्य जैसे शादी विवाह, मुंडन, गृह प्रवेश आदि के कार्य नहीं किए जाते हैं इन्हें करना मना होता है।

लेकिन इस दौरान खरीदारी की जा सकती है। तो आज हम आपको अपने इस लेख द्वारा बता रहे हैं कि खरमास के दिनों में खरीदारी के कब कब मुहूर्त मिल रहे हैं तो आइए जानते हैं। 

ज्योतिष की मानें तो सूर्य हर 30 दिन में राशि बदलता है जब सूर्य गुरु की स्वामित्व वाली राशि में प्रवेश करता है तो इसे खरमास कहा जाता है। हर साल सूर्य 14 मार्च को मीन राशि में प्रवेश करता है। ऐसा होते ही खरमास शुरू हो जाता है। ये खरमास 13 अप्रैल तक चलेगा। इस दौरान कोई भी मांगलिक या शुभ कार्य नहीं किया जाता है इन पर रोक होती है। मान्यता है कि गुरु की राशि में जाने से सूर्य के प्रभाव में कमी आ जाती है। यही कारण है कि इस दौरान शुभ कार्यों को करने की मनाही होती है। 

Shopping shubh muhurta 2025 auspicious time for purchase in march april 2025

खरमास में खरीदारी के बेस्ट मुहूर्त—
आपको बता दें कि मार्च में 16,19, 20 और 30 तारीख को सर्वार्थसिद्धि योग बना रहेगा। ये समय खरीदी के लिए बेहद शुभ होगा। इसके अलावा 16 और 19 मार्च को अमृतसिद्धि योग भी बनेगा।

Shopping shubh muhurta 2025 auspicious time for purchase in march april 2025

30 मार्च को गुड़ी पड़वा पर भी खरीदारी करना लाभकारी होगा। वही अप्रैल में 1, 2, 6, 7 और 8 तारीख को सर्वार्थसिद्धि योग रहेगा। वही 6 और 7 अप्रैल को पुष्य नक्षत्र होगा। ये समय शॉपिंग के लिए शुभ रहेगा। 

Shopping shubh muhurta 2025 auspicious time for purchase in march april 2025

Share this story