Samachar Nama
×

कमजोर बुध बढ़ा रहा है जीवन की परेशानियां, तो इन सरल उपायों से करें मजबूत 

www.samacharnama.com

ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: बुधवार का दिन गणपति और बुध देव को समर्पित है इस दिन पूजा पाठ और व्रत करना लाभकारी माना जाता है लेकिन इसी के साथ ही अगर बुधवार के दिन बुध स्तोत्र का चमत्कारी पाठ किया जाए तो कुंडली का बुध मजबूत होकर शुभ फल प्रदान करता है जिससे किस्मत बदल जाती है और पैसों से जुड़ी समस्याएं भी हल हो जाती हैं तो आज हम आपके लिए लेकर आए है बुध स्तोत्र का पाठ। 

Do these work on Wednesday

बुध स्तोत्र

पीताम्बर: पीतवपु किरीटी, चतुर्भुजो देवदु:खापहर्ता ।

धर्मस्य धृक सोमसुत: सदा मे, सिंहाधिरुढ़ो वरदो बुधश्च ।।1।।

प्रियंगुकनकश्यामं रूपेणाप्रतिमं बुधम ।

सौम्यं सौम्यगुणोपेतं नमामि शशिनन्दनम ।।2।।

सोमसुनुर्बुधश्चैव सौम्य: सौम्यगुणान्वित: ।

Do these work on Wednesday

सदा शान्त: सदा क्षेमो नमामि शशिनन्दनम ।।3।।

उत्पातरूपी जगतां चन्द्रपुत्रो महाद्युति: ।

सूर्यप्रियकरोविद्वान पीडां हरतु मे बुधं ।।4।।

शिरीषपुष्पसंकाशं कपिलीशो युवा पुन: ।

सोमपुत्रो बुधश्चैव सदा शान्तिं प्रयच्छतु ।।5।।

श्याम: शिरालश्चकलाविधिज्ञ:, कौतूहली कोमलवाग्विलासी ।

रजोधिको मध्यमरूपधृक स्या-दाताम्रनेत्रो द्विजराजपुत्र: ।।6।।

Do these work on Wednesday

अहो चन्द्रासुत श्रीमन मागधर्मासमुदभव: ।

अत्रिगोत्रश्चतुर्बाहु: खड्गखेटकधारक: ।।7।।

गदाधरो नृसिंहस्थ: स्वर्णनाभसमन्वित: ।

केतकीद्रुमपत्राभ: इन्द्रविष्णुप्रपूजित: ।।8।।

ज्ञेयो बुध: पण्डितश्च रोहिणेयश्च सोमज: ।

कुमारो राजपुत्रश्च शैशवे शशिनन्दन: ।।9।।

गुरुपुत्रश्च तारेयो विबुधो बोधनस्तथा ।

सौम्य: सौम्यगुणोपेतो रत्नदानफलप्रद: ।।10।।

एतानि बुधनामानि प्रात: काले पठेन्नर: ।

बुद्धिर्विवृद्धितां याति बुधपीडा न जायते ।।11।।

।। इति मंत्रमहार्णवे बुधस्तोत्रम ।।

बुध स्तोत्र पाठ करने के नियम—
आपको बता दें कि अगर आप बुध स्तोत्र का पाठ कर रहे हैं तो पवित्रता का विशेष ध्यान रखें सबसे पहले सुबह उठकर स्नान आदि करके भगवान गणेश की विधिवत पूजा करें इसके बाद बुध स्तोत्र का पाठ सच्चे मन से करें। पाठ करते वक्त उच्चारण का विशेष ध्यान रखना होता है तभी इसका फल मिलता है। पाठ समाप्त करने के बाद भगवान गणेश और बुध देव का ध्यान करें इसके बाद भूल चूक के लिए क्षमा मांगे। 

Do these work on Wednesday

Share this story