Samachar Nama
×

आपके जूते भी डालते हैं किस्मत पर असर, ये गलतियां करा सकती हैं धन का नुकसान

Goodluck tips shoes also affect luck never do these mistakes it can cause loss of money

ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: वास्तुविज्ञान में मनुष्य से जुड़ी सभी चीजों के बारे में बताया गया हैं वही साफ सुथरे वस्त्र, जूते पहनने वाला मनुष्य लोगों पर अच्छा इंप्रेशन डालता हैं कहते है कि कपड़े भले ही उतने खास न हो मगर जूते हमेशा बहुत अच्छे पहनने चाहिए वैसे तो ये बातें अक्सर पर्सनालिटी डेवलपमेंट के मामले में कही जाती हैं लेकिन ज्योतिष के मामले में भी यह बेहद महत्वपूर्ण हैं

Goodluck tips shoes also affect luck never do these mistakes it can cause loss of money

जूते भी कुंडली के ग्रह भावों से संबंधित होते हैं ज्योतिष अनुसार कुंडली का आठवां भाव पैरों के तलवों से संबंधित होता हैं अगर जातक गलत जूते पहने तो उसे करियर और धन के मामले में नुकसान उठाना पड़ सकता हैं जूते पहनने को लेकर भी बहुत सावधानी बरतनी चाहिए इसके लिए ज्योतिष में कुछ नियम बताए गए हैं, तो आज हम आपको उन्हीं नियमों के बारे में बता रहे हैं तो आइए जानते हैं। 

Goodluck tips shoes also affect luck never do these mistakes it can cause loss of money

कई बार लोग घर में एक दूसरे को उपहार देते हुए जूते चप्पल भी गिफ्ट में दे देते हैं ऐसा करना दोनों के लिए ढेर सारी मुश्किलों की वजह बनता है गिफ्ट किए गए जूते पहनने से शनिदेव बुरे फल देने लगते हैं लिहाजा जूते चप्पल ना तो उपहार में दें और न ही लें। भूलकर भी फटे हुए या खराब जूते न पहनें। खासतौर पर इंटरव्यू देने या किसी महत्वपूर्ण काम के लिए ऐसे जूते पहनकर न जाएं। वरना असफलता ही हाथ लगेगी।

Goodluck tips shoes also affect luck never do these mistakes it can cause loss of money

चोरी किए हुए जूते बहुत अधिक नुकसान पहुंचाते हैं कई बार लोग सामाजिक कार्यक्रमों या मंदिर में अपने जूते चोरी हो जाने पर दूसरों के जूते पहनकर आ जाते हैं ऐसा करना सेहत और धन दोनों को नुकसान पहुंचाता हैं। पीले रंग के जूते पहनना भी बहुत अशुभ होता हैं पीले रंग को हिंदू धर्म में बहुत शुभ माना गया हैं इस रंग के जूते पहनना मान हानि, धन हानि कराता हैं। 

Goodluck tips shoes also affect luck never do these mistakes it can cause loss of money

Share this story