Samachar Nama
×

Vastu Tips: मंदिर में किन चीजों को रखना होता है अशुभ?

Do not keep these things in puja ghar 

ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: हिंदू धर्म को मानने वाले अधिकतर घरों में पूजा पाठ और ध्यान के लिए एक छोटा सा मंदिर जरूर होता है यहां पर सभी देवी देवताओं की प्रतिमा स्थापित होती है इसे पूजा घर के नाम से भी जाना जाता है मान्यता है कि रोजाना मंदिर में पूजा पाठ करने से ईश्वर की कृपा प्राप्त होती है और घर में सुख शांति बनी रहती है।

Do not keep these things in puja ghar 

वास्तुशास्त्र में घर के पूजन स्थल को लेकर कई नियम बताए गए हैं साथ ही यह भी जानकारी दी गई हैं कि घर के मंदिर में किन चीजों को रखना अशुभ माना जाता है इन्हें रखने से दुख दरिद्रता और परेशानियां आती है तो आज हम आपको उन्हीं के बारे में बता रहे हैं। 

Do not keep these things in puja ghar 

पूजा घर में ना रखें ये चीजें—
वास्तुशास्त्र की मानें तो घर के मंदिर में भूलकर भी पितरों की तस्वीर नहीं लगानी चाहिए इसे अशुभ माना गया हैं ऐसा करने से घर में दुर्भाग्य पैदा होता है साथ ही जीवन के कष्टों का भी सामना करना पड़ता है। इसके अलावा पूजन स्थल पर एक ही भगवान की एक से अधिक प्रतिमा रखना भी अच्छा नहीं माना जाता है। ऐसा करने से सुख शांति प्रभावित होती है और परेशानियां आती है। धार्मिक कार्यों व पूजा पाठ में चालव का प्रयोग अक्षत के तौर पर किया जाता है इसे बेहद शुभ माना गया हैं लेकिन भूलकर भी मंदिर में टूटे हुए चावल नहीं रखने चाहिए और ना ही भगवान को चढ़ाने चाहिए ऐसा करने से जीवन में दुख दरिद्रता और समस्याएं पैदा होती है आर्थिक परेशानियों का भी सामना करना पड़ता है। 

Do not keep these things in puja ghar 

पूजा में भगवान को चढ़ाएं जाने वाले पुष्पों को अधिक समय तक नहीं रखना चाहिए मान्यता है कि सूखे फूलों को मंदिर में रखने से नकारात्मकता फैलती है जो गृह क्लेश को बढ़ावा देती है। इसी लिए इसे तुरंत ही हटा लेना चाहिए। इसके अलावा पूजा स्थल फटी हुई धार्मिक पुस्तों को भी नहीं रखना चाहिए इसे तुरंत ही हटा देना चाहिए। 

Do not keep these things in puja ghar 

Share this story