Samachar Nama
×

Vastu Tips घर में पैसा न टिकने की वजह हैं ये गलतियां, कर लें सुधार वरना हो जाएंगे कर्जदार
 

www.samacharnama.com

ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: वास्तुशास्त्र हर किसी के जीवन में अहम भूमिका अदा करता है इसमें व्यक्ति के जीवन से जुड़ी हर एक चीज़ को लेकर नियम बताए गए हैं जिनका पालन करना लाभकारी माना जाता है लेकिन अनदेखी समस्याओं को पैदा करती है वास्तु की मानें तो घर में कुछ चीजों को कभी खाली नहीं रखना चाहिए

Vastu tips which things should never be kept empty in the house

वरना आर्थिक तंगी आते देर नहीं लगती है क्योंकि इन चीजों को खाली रहने से नकारात्मकता फैलती है और घर में पैसा भी नहीं टिकता है तो आज हम आपको बता रहे हैं कि किन चीजों को कभी खाली नहीं रखना चाहिए तो आइए जानते हैं। 

Vastu tips which things should never be kept empty in the house

इन चीजों को कभी न रखें खाली—
वास्तुशास्त्र के अनुसार अपनी तिजोरी को कभी भी पूरी तरह से खाली नहीं रखना चाहिए। अगर पैसों की बहुत जरूरत है तो उसमें थोड़ा धन जरूर छोड़ देना  चाहिए। इसके अलावा आप उसमें शंख, कौड़ी या गोमती चक्र भी रख सकते हैं माना जाता है कि ऐसा करने से धन में वृद्धि होती है। अपने घर के मंदिर में रखे जलपात्र को कभी खाली नहीं रखना  चाहिए।

Vastu tips which things should never be kept empty in the house

मान्यता है कि इससे आर्थिक संकट का सामना करना पड़ सकता है ऐसे में आप प्रतिदिन गंगाजल में तुलसी मिलाकर उसमें रख दें। वास्तु अनुसार घर के अन्नभंडार को भी भी खाली नहीं होने देना चाहिए। अगर कोई चीज़ खत्म हो रही है तो उसे जल्द से जल्द मंगा लेना चाहिए। ऐसा करने से जीवन में सकारात्मकता बनी रहती है इसके साथ ही रोजाना अन्नपूर्णा माता की पूजा जरूर करें। बाथरूम में नहाने वाली बाल्टी को खाली नहीं छोड़ना चाहिए। इससे नकारात्मकता प्रभावित होती है। जिसके दुष्प्रभाव परिवार को झेलने पड़ सकते हैं इसके अलावा पर्स को भी खाली रखने से बचना चाहिए। 

Vastu tips which things should never be kept empty in the house

Share this story