Samachar Nama
×

Vastu Tips घर की इस दिशा में बना बेडरूम होता है अशुभ, बढ़ाता है मानसिक तनाव और क्लेश

www.samacharnama.com

ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: वास्तुशास्त्र हर किसी के जीवन में अहम भूमिका अदा करता है इसमें व्यक्ति के जीवन से जुड़ी हर एक चीज़ को लेकर नियम और उसके रख रखाव के तरीके बताए गए हैं जिनका पालन करना लाभकारी होता है लेकिन इनकी अनदेखी समस्याओं को पैदा कर सकती है वास्तु अनुसार आज हम आपको बता रहे हैं कि घर की किस दिशा में बेडरूम का होना अशुभ माना जाता है तो आइए जानते हैं। 

vastu tips for bedroom

वास्तुशास्त्र के नियम—
वास्तुशास्त्र के अनुसार आग्नेय कोण अग्नि दिशा का प्रतिनिधित्व करते हैं ऐसे में इस दिशा में भूलकर भी बेडरूम नहीं बनवाना चाहिए। ऐसा करने से व्यक्ति को तनाव, अनिद्रा, बेचैनी, घबराहट, पसीने आना जैसी अन्य परेशानियों का सामना करना पड सकता है इसके चलते व्यक्ति को सेहत संबंधी भी दिक्कतें हो सकती है। माना जाता है कि आग्नेय कोण में बेडरूम बनवाने से व्यक्ति को अस्पताल में भी भर्ती होना पड़ सकता है। 

vastu tips for bedroom

वास्तु अनुसार जो चीजें जल्द गरम हो जाती है उन्हें भी इस दिशा में नहीं रखना चाहिए। इसके साथ ही ज्वलनशील चीजों और बिजली से चलने वाले उपकरणों को भी इस दिशा में रखने से बचना चाहिए। ऐसा करने से घर में वास्तुदोष पैदा होता है जो परिवार पर मुसीबतों को बढ़ा देता है।

vastu tips for bedroom

इसके अलावा आग्नेय कोण में पानी से संबंधी कोई भी चीज़ नहीं रखनी चाहिए। ऐसा करने से नकारात्मक प्रभाव जीवन पर पड़ता है। जिससे जीवन में कई सारी परेशानियों का सामना व्यक्ति को करना पड़ता है साथ ही आर्थिक तंगी भी देखने को मिलती है। 

vastu tips for bedroom

Share this story