Samachar Nama
×

Vastu Tips अमीर लोग घर की इस दिशा में कभी नहीं रखते कूड़ेदान वरना आती है कंगाली 

ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: वास्तुशास्त्र हर किसी के जीवन में अहम भूमिका अदा करता है इसमें व्यक्ति के जीवन से जुड़ी हर एक चीज़ को लेकर नियम और कायदें बताएं गए हैं जिनका पालन करना लाभकारी होता है लेकिन अनदेखी समस्याओं को पैदा करती है। 

vastu tips for dustbin

वास्तुशास्त्र में कूड़ेदान से जुड़े भी कई नियम बताए गए हैं जिनका पालन करना जरूरी होता है। वास्तु अनुसार घर की कुछ जगहों पर भूलकर भी कूड़ेदान नहीं रखना चाहिए ऐसा करने से अशुभता आती है और व्यक्ति कंगाल भी हो सकता है, तो आज हम आपको बता रहे हैं कि किन जगहों पर कूड़ेदान रखने से बचना चाहिए। 

vastu tips for dustbin

इन जगहों पर न रखें कूड़ेदान
वास्तुशास्त्र के अनुसार कूड़ेदान को कभी भी मंदिर के आस पास नहीं रखना चाहिए। माना जाता है कि जिस कमरे में मंदिर है वहां पर कूड़ेदान रखने की गलती नहीं करनी चाहिए। वरना वास्तुदोष पैदा होता है। जिससे परिवार को आर्थिक संकट का सामना करना पड़ता है। जिस दिशा में सूरज उगता है यानी पूरब दिशा में भूलकर भी कूड़ेदान नहीं रखना चाहिए। इस दिशा में कूड़ेदान रखना अच्छा नहीं होता है। पूरब दिशा को सकारात्मकता से भरा माना जाता है यहां कूड़ेदान रखने से आर्थिक कंगाली का सामना करना पड़ता है। 

vastu tips for dustbin

वास्तुशास्त्र के अनुसार घर की उत्तर पूर्व दिशा में भी कूड़ेदान नहीं रखना चाहिए। इस दिशा में लक्ष्मी का वास होता है और यहां कूड़ेदान रखने से गरीबी आती है। कूड़ेदान को कभी भी घर के प्रवेश द्वार पर नहीं रखना चाहिए। ऐसा करने से घर में दुख दरिद्रता आती है। कूड़ेदान को हमेशा दक्षिण पश्चिम की दिशा में रखना चाहिए इसे शुभ माना गया है।

vastu tips for dustbin

Share this story