ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: सनातन धर्म में तुलसी को बेहद ही पवित्र और पूजनीय माना गया है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार तुलसी के पौधे को घर में लगाने से माता लक्ष्मी की कृपा बरसती है और आर्थिक परेशानियां दूर हो जाती हैं वास्तुशास्त्र में भी इसे शुभ बताया गया है मान्यता है कि तुलसी को घर में लगाया जाए तो चारों ओर सकारात्मकता बनी रहती है।
लेकिन वास्तु कहता है कि तुलसी के आस पास कुछ पौधों को कभी नहीं लगाना चाहिए वरना आर्थिक संकट व अन्य परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। तो आज हम आपको बता रहे हैं कि तुलसी के पास कौन से पौधे भूलकर भी नहीं लगाने चाहिए, तो आइए जानते हैं।
तुलसी के पास न लगाएं ये पौधे
वास्तुशास्त्र के अनुसार भूलकर भी तुलसी के आस पास शमी का पौधा नहीं लगाना चाहिए। माना जाता है कि इस पौधे को लगाने से परेशानियां उठानी पड़ सकती है साथ ही अशुभता भी घर में प्रवेश करती है। इसके अलावा तुलसी के आस पास कांटेदार पौधे भी लगाने से बचना चाहिए। मान्यता है कि ऐसा करने से घर में दुख दरिद्रता का प्रवेश होता है और नकारात्मकता भी बनी रहती है।
इसके अलावा परिवार में कलह क्लेश की स्थिति भी देखने को मिलती है। वास्तु अनुसार अगर आप इन पौधों को तुलसी के आस पास भी लगाते हैं तो घर में आर्थिक परेशानियां शुरू हो जाती है और लाभ की जगह नुकसान उठाना पड़ सकता है।