ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: ज्योतिषशास्त्र और वास्तुशास्त्र का महत्व हर किसी के जीवन में विशेष तौर पर होता है इसमें मानव जीवन से जुड़े नियमों के बारे में बताया गया है जिनका पालन करना लाभकारी होता है लेकिन अनदेखी समस्याओं को पैदा करती है
वास्तु अनुसार कुछ ऐसी चीजें हे जिन्हें भूलकर भी किसी को हाथ में नहीं देना चाहिए वरना माता लक्ष्मी नाराज़ हो सकती हैं साथ ही व्यक्ति को धन धान्य की कमी का सामना करना पड़ता है तो आज हम आपको अपने इस लेख द्वारा इन्हीं के बारे में बता रहे हैं तो आइए जानते हैं।
हाथ में नहीं देना चाहिए ये चीज़े—
वास्तु और ज्योतिषशास्त्र के अनुसार कभी किसी को हाथ पर नमक नहीं देना चाहिए। बल्कि प्लेट या कटोरी में ही नमक दें। मान्यता है कि नमक हाथ में देने से वाद विवाद और क्लेश बढ़ता है। कभी भी किसी व्यक्ति के हाथ में मिर्च नहीं देना चाहिए। हाथ में मिर्च देने से झगड़ा बढ़ता है और परेशानियां भी पैदा होती हैं। इसके अलावा रोटी को हमेशा ही प्लेट में रखना चाहिए। हाथ में रोटी देने से घर की बरकत चली जाती है साथ किसी की थाली में रोटी परोसते हैं तो भी रोटी को हाथ में नहीं लेकर जाना चाहिए। बल्कि रोटी को प्लेट में रखना चाहिए। फिर उसे थाली में परोसें। ऐसा करने से धन धान्य में वृद्धि होती है।
वास्तु की मानें तो किसी भी व्यक्ति को रुमाल उपहार में नहीं देना चाहिए और इसके अलावा किसी भी व्यक्ति को हाथ में रुमाल न दें। बल्कि कहीं रख देना चाहिए। हाथ में रुमाल देने से धन हानि होती है। हथेली में सरसो तेल भी नहीं देना चाहिए। इससे धन संबंधी परेशानियां होती हैं इसके अलावा पानी से भरा ग्लास भी हाथ में नहीं देना चाहिए बल्कि टेबल या बर्तन में रख देना चाहिए।