Samachar Nama
×

Vastu Tips भूलकर भी घर की छत पर न रखें ये चीजें, चली जाएगी बरकत, तरस जाएंगे तरक्की को 

ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: वास्तुशास्त्र हर किसी के जीवन में अहम भूमिका अदा करता है इसमें व्यक्ति के जीवन से जुड़ी हर एक चीज़ को लेकर नियम बताए गए हैं जिनका पालन करना लाभकारी होता है लेकिन अनदेखी समस्याओं को पैदा करती है, वास्तुशास्त्र में कुछ ऐसी चीजों का जिक्र किया गया है जिन्हें भूलकर भी घर की छत पर नहीं रखना चाहिए। 

vastu tips never keep these things on the roof of the house

वरना सफलता में बाधा आती है और व्यक्ति तरक्की के लिए तरस जाता है तो आज हम आपको अपने इस लेख द्वारा इन्हीं चीजों के बारे में बता रहे हैं तो आइए जानते हैं। 

vastu tips never keep these things on the roof of the house

छत पर इन चीजों को रखना है अशुभ
वास्तुशास्त्र के अनुसार घर की छत पर कभी भी बांस या उससे बनी हुई चीजों को नहीं रखना चाहिए। माना जाता है कि ऐसा करने से घरेलू कलह होता है और मानसिक तनाव का भी सामना करना पड़ता है। इसके अलावा घर की छत पर गलती से भी झाड़ू नहीं रखना चाहिए। ऐसा करने से माता लक्ष्मी नाराज़ हो जाती है और परिवार को आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है। 

vastu tips never keep these things on the roof of the house

घर की छत पर कभी भी जंग लगा सामान या फिर कबाड़ नहीं रखना चाहिए। माना जाता है कि ऐसा करने से नकारात्मकता उत्पन्न होती है जो कि तरक्की में बाधा पैदा करती है। वास्तु की मानें तो घर की छत पर कभी भी कांटेदार पौधों को नहीं रखना चाहिए। ऐसा करने से कष्टों का सामना करना पड़ सकता है।

vastu tips never keep these things on the roof of the house

Share this story