Samachar Nama
×

Vastu Tips मुफ्त में ली गई इन चीजों का इस्तेमाल बना सकता है कंगाल 

ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: वास्तुशास्त्र हम सभी के जीवन में अहम भूमिका अदा करता है इसमें व्यक्ति के जीवन से जुड़ी हर एक चीज़ को लेकर नियम और उसके रख रखाव के बारे में बताया गया है जिसका पालन करना लाभकारी होता है लेकिन अनदेखी समस्याओं को पैदा करती है। 

these things never gift and free of cost get creates vastu dosh 

वास्तु अनुसार कुछ ऐसी चीजें है जिन्हें कभी किसी से मुफ्त में नहीं लेना चाहिए वरना घर में कंगाली और दरिद्रता का वास होने लगता है और आर्थिक परेशानियां भी बढ़ जाती है तो आज हम आपको उन्हीं के बारे में बता रहे हैं तो आइए जानते हैं। 

these things never gift and free of cost get creates vastu dosh 

कभी किसी से मुफ्त में न लें ये चीजें—
वास्तुशास्त्र के अनुसार कभी किसी से नमक उधार या फिर मुफ्त में नहीं लेना चाहिए। ऐसा करने से कंगाली का सामना करना पड़ सकता है इसके अलावा किसी भी मित्र साथी या रिश्तेदार से रूमाल उपहार स्वरूप नहीं लेना चाहिए। इससे आपसी रिश्ते खराब हो सकते हैं और घर में दरिद्रता आती है। किसी को भी उपहार में पर्स नहीं देना चाहिए और न ही लेना चाहिए। ऐसा करना अशुभ माना जाता है इससे आर्थिक स्थिति पर बुरा प्रभाव पड़ता है।

these things never gift and free of cost get creates vastu dosh 

वास्तु की मानें तो कभी किसी से मुफ्त में माचिस भी नहीं लेना चाहिए। इससे घर में तनाव और अशांति बढ़ती है साथ ही राहु ग्रह भी खराब हो सकता है। वास्तु के अनुसार भूलकर भी कभी किसी से उधार में पेन नहीं लेना चाहिए। अगर आप पेन लेते हैं तो उसे वापस भी कर दें। माना जाता है कि उधार लिया गया पेन व्यक्ति की बौद्धिक क्षमता और शिक्षा पर बुरा प्रभाव डालता है। जिससे व्यक्ति तरक्की नहीं कर पाता है। ऐसे में भूलकर भी उधार पेन लेने की गलती न करें। 

these things never gift and free of cost get creates vastu dosh 

Share this story