Samachar Nama
×

वास्तु शास्त्र: सात घोड़ों वाली पेंटिंग, हर काम में दिलाती है कामयाबी!

vastu tips keep seven horse painting at home to get success in every work 

ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: वास्तुशास्त्र हर किसी के जीवन में अहम भूमिका अदा करता हैं इसमें व्यक्ति के जीवन से जुड़ी हर एक चीज़ को लेकर नियम और उसके रख रखाव के बारे में बताया गया हैं साथ ही वास्तु में कुछ ऐसी चीजों का भी जिक्र किया गया हैं जिसे अगर घर कार्यस्थल की सही दिशा व स्थान पर रख लिया जाए तो व्यक्ति को हर क्षेत्र में कामयाबी मिलती हैं। 

vastu tips keep seven horse painting at home to get success in every work 

ऐसी ही एक चीज़ हैं सात घोड़ों वाली तस्वीर, जिसे वास्तुशास्त्र में सकारात्मकता का प्रतीक माना गया हैं कहते हैं कि अगर इसे उचित स्थान व दिशा पर लगा दिया जाए तो हर काम में सफलता मिलती हैं और अड़चने भी दूर हो जाती हैं, तो आज हम आपको अपने इस लेख द्वारा इस पेंटिंग से जुड़ी महत्वपूर्ण बातों से अवगत करा रहे हैं, तो आइए जानते हैं। 

vastu tips keep seven horse painting at home to get success in every work 

सात घोड़ों की पेंटिंग से जुड़े वास्तु नियम—
वास्तुशास्त्र के अनुसार सात घोड़ों वाली तस्वीर को लगाना बेहद शुभ माना जाता हैं क्योंकि यह तस्वीर सफलता, प्रगति और सकारात्मकता का प्रतीक होती हैं। इसमें बने घोड़े हमेशा ही दौड़ने की मुद्रा में होते हैं जो व्यक्ति को जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा प्रदान करते हैं। इसे घर या फिर कार्यस्थल पर अगर लगा दिया जाए तो माहौल सकारात्मक बना रहता हैं व्यक्ति डटकर मुकाबला भी करता हैं साथ ही मनुष्य में साहस, बुद्धि और धैर्य से निर्णय करने की क्षमता भी आती हैं।

vastu tips keep seven horse painting at home to get success in every work 

वास्तु की मानें तो इस पेंटिंग को अगर दक्षिण दिशा में लगाया जाए तो प्रसिद्धि के साथ सफलता प्राप्त होती हैं वही उत्तर दिशा में इस तस्वीर को लगाने से घर में समृद्धि आती हैं और करियर में भी तरक्की मिलती हैं। इसके अलावा सात घोड़ों की तस्वीर को आप अपने ड्राइंगरूम या स्टडी रूम में भी लगा सकते हैं लेकिन भूलकर भी इसे बेडरूम में ना लगाएं। 


vastu tips keep seven horse painting at home to get success in every work 

Share this story