Samachar Nama
×

जीवन की हर समस्या को दूर करेंगे फिटकरी से जुड़े ये अचूक उपाय

fitkari vastu tips of alum for money and home vastu dosh remedy

ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: फिटकरी बेहद ही उपयोगी मानी गई हैं रसोई के बहुत सारे सामान वास्तु संबंधी दोषों को दूर करने में सहायक होते हैं फिटकरी से जुड़े कुछ वास्तुटिप्स ऐसे हैं जो न केवल वास्तुदोष का निवारण करते हैं, बल्कि आर्थिक स्थिति और सेहत संबंधी तमाम परेशानियों को भी दूर कर सकते हैं तो आज हम आपको फिटकरी का इस्तेमाल किस तरह करके वास्तुदोष दूर किया जा सकता है इसके बारे में बता रहे हैं तो आइए जानते हैं। 

fitkari vastu tips of alum for money and home vastu dosh remedy

अगर घर के सदस्यों की आय में लगातार गिरावट हो रही हो या आर्थिक उन्नति में किसी तरह की बाधा आ रही हो तो धन लाभ और आर्थिक उन्नति के लिए पानी में फिटकरी डालकर स्नान करें। ऐसा करने से जल्द ही आर्थिक परेशानियां दूर हो जाएंगी।

fitkari vastu tips of alum for money and home vastu dosh remedy

घर में किसी भी तरह का वास्तुदोष हो तो इसे दूर करने के लिए घर के किसी कोने में एक कटोरी में कुछ फिटकरी के टुकड़े रख दें। इसे ऐसे स्थान पर रखना है ​जिससे की इस पर सबकी नजर पड़े। साथ ही समय समय पर इसे बदलते रहे। फिटकरी के इस उपाय से घर की नकारात्मकता दूर हो जाती हैं। 

fitkari vastu tips of alum for money and home vastu dosh remedy

अगर कारोबार में आर्थिक नुकसान झेलना पड़ रहा है तो लाल वस्त्र में फिटकरी के कुछ टुकड़े बांधकर मुख्य द्वार पर लटका दें। इस उपाय से कारोबार में आर्थिक लाभ होना शुरू हो जाएगा। अगर कर्ज के बोझ से परेशान है और इससे छुटकारा पाना चाहते है तो ऐसे में फिटकरी को सिंदूर के साथ मिलाकर पान के पत्ते में लपेट लें। इसके बाद इसे किसी बुधवार के दिन पीपल के पेड़ के नीचे रख दें। ऐसा करने से जल्द ही कर्ज का बोझ हल्का हो जाएगा। 
 
fitkari vastu tips of alum for money and home vastu dosh remedy

Share this story