Samachar Nama
×

इन लोगों को घर में भूलकर भी नहीं पालनी चाहिए बिल्ली, हो सकता है बड़ा नुकसान 

www.samacharnama.com

ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: अधिकतर लोगों को घर में जानवर पालने का शौक होता है ऐसे में लोग अलग अलग कारणों से अपने घर में जानवरों को पालते हैं लेकिन किसी भी जानवर को पालते वक्त वास्तु और राशि का ध्यान जरूर रखना चाहिए वरना आपकी ये आदत आपको बड़ा नुकसान करवा सकती है।

People of these rashi should never feed cats in home

वास्तु और ज्योतिष के अनुसार कुछ राशि के लोगों को कुत्ते नहीं पालने चाहिए तो वही कुछ ऐसी राशियां हैं जिन्हें भूलकर भी अपने घर में बिल्ली नहीं पालनी चाहिए। ऐसे में आज हम आपको अपने इस लेख द्वारा उन राशियों के बारे में बता रहे हैं जिन्हें भूलकर भी घर में बिल्ली नहीं पालनी चाहिए वरना उन्हें भारी खामियाजा भरना पड़ सकता है तो आइए जानते हैं कि वो कौन सी राशियां हैं। 

People of these rashi should never feed cats in home

इन लोगों को नहीं पालनी चाहिए बिल्ली—
वास्तु और ज्योतिष अनुसार मेष मिथुन राशि के जातकों को भूलकर भी घर में बिल्ली नहीं पालनी चाहिए क्योंकि इस राशि का संबंध बुध से होता है ऐसे में अगर बुध पर राहु की दशा भारी पड़ गई तो व्यक्ति के जीवन में मानसिक तनाव बढ़ सकता है जिससे जातक को मानसिक परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। इसके अलावा कन्या राशि के जातकों के लिए भी बिल्ली पालना शुभ नहीं होता है।

People of these rashi should never feed cats in home

क्योंकि इस राशि का स्वामि भी बुध माना गया है ऐसे में अगर कन्या राशि वाले जातक बिल्ली पालते हैं तो उन्हें भी जीवन में मानसिक तनाव और आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में इन राशियों के जातक भूलकर भी घर में बिल्ली ना पाले। 

People of these rashi should never feed cats in home

Share this story