Samachar Nama
×

गंगा जल के इन उपायों से उतर जाएगा सारा कर्ज, दूर होगा तनाव

www.samacharnama.com

ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: हिंदू धर्म में गंगा नदी को बेहद ही पवित्र और पूजनीय माना गया है इस धर्म को मानने वाले अधिकतर घरों में गंगाजल रखा होता है लोग पूजा पाठ व अन्य धार्मिक कार्यों के दौरान इस पवित्र जल का प्रयोग करते हैं और इसे पूजन स्थल पर रखते हैं

Water remedies will help rid many problems 

माना जाता है कि पूजा अर्चना से लेकर गंगाजल को पीने से कई तरह की समस्याओं का समाधान हो जाता है साथ ही ज्योतिष में गंगाजल के कई चमत्कारी उपाय बताए गए है जिन्हें करने से कर्ज से राहत मिलती है और तनाव भी कम हो जाता है तो आज हम आपको अपने इस लेख द्वारा गंगाजल के आसान उपाय बता रहे हैं तो आइए जानते हैं। 

Water remedies will help rid many problems 

गंगा जल के आसान उपाय—
अगर किसी जातक को मानसिक तनाव बना रहता है तो ऐसे में वह गंगाजल का उपाय कर सकता है। इसके लिए एक गिलास में गंगाजल भरकर उसे रात को सोते वक्त व्यक्ति के सिरहाने पर रख देंं फिर सुबह इसे बाहर फेंक दें। माना जाता है कि ऐसा करने से तनाव से मुक्ति मिलती है और जीवन में शांति आती है। अगर आप आर्थिक तंगी का सामना कर रहे हैं या फिर कर्ज का बोझ बढ़ता चला जा रहा है तो ऐसे में आप घर के ईशान कोण में एक तांबे के बर्तन में गंगाजल भरकर रख दें।

Water remedies will help rid many problems 

ऐसा करने से धन से जुड़ी हर समस्या दूर हो जाती है और कर्ज से भी राहत मिलता है। ज्योतिष अनुसार नजर दोष से बचने के लिए तांबे के लोटे में पानीभर कर उस व्यक्ति के उपर से कम से कम सात बार उतार दें। इसके बाद पानी को किसी पेड़ की जड़ में डाल दें। माना जाता है कि इस उपाय को करने से नजर दोष दूर हो जाता है। 

Water remedies will help rid many problems 
 

Share this story